Hindi News

फूड इंस्पेक्टर को सभी होटलों के रसोईघरों एवं मसालों आदि का जाँच करने का आदेश


Bokaro: प्रशासक -सह -अपर नगर आयुक्त (एएमसी) चास नगर निगम अनंत कुमार की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi) योजना के तहत 5843 निबंधित पथ विक्रेताओं की सूची का अनुमोदन किया गया। 

सभी आम नागरिकों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक नास्ता, भोजन आदि के लिए फ़ूड इंस्पेक्टर को सभी होटलों के रसोईघरों एवं मसालों आदि का जाँच करने का निर्देश दिया। साथ ही फुटपाथ पर खाद्य पदार्थ बेचने वाले पथ विक्रेताओं को स्वच्छता के साथ नास्ता एवं भोजन का प्रशिक्षण देने एवं एफएएसएएआइ (FASAAI) के तहत निबंधित कराने का निर्देश दिया।

वहीं, सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चास को सूचित कराते हुए थाना प्रभारी, चास एवं नगर निगम के साथ संयुक्त रूप से जुर्माना काटते हुए एवं आइटीआइ मोड़ से धर्मशाला मोड़ होते हुए, चेक पोस्ट तक भारी वाहनों को पार्किंग नहीं करने के लिए परिवहन विभाग से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्णय लिया गया। साथ जिला परिवहन विभाग से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत भीड़ -भाड़ वाले सड़क चौक चौराहों पर ब्रेकटिंग लगवाने का निर्णय लिया गया।

स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत शेष बचे हुए योग्य पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन – धन योजना से लिंक कराने का निदेश जिला अग्रणी प्रबंधक, बोकारो को दिया गया।

टाउन वेंडिंग समिति के रिक्त 12 पदो पर निर्वाचन कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया। सभी गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के सदस्यों से प्लास्टिक के स्थान पर जुट एवं कपड़े का थैला उपयोग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

मौके पर जिला अग्रणी प्रबंधक, बोकारो, सहायक अभियंता, पथ प्रमंडल, बोकारो, जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय से डॉक्टर अनिल कुमार जनहित बिकास केंद्र, सहयोगिनी, गैर सरकारी संगठन, बोकारो, नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता, चास नगर निगम आदि उपस्थित थे।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!