Bokaro: बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक बैठक कृषि बाजार शुल्क से संबंधित विधेयक के विरोध में चेंबर कार्यालय में हुई | बैठक की अध्यक्षता वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने की. बैठक में निर्णय लिया गया की फेडरेशन चेंबर के आवाहन पर चरणबद्ध आंदोलन पूरे बोकारो जिले के खाद्यान्न व्यवसाय करेंगे.| उल्लेखनीय है कि FJCCI के नेतृत्व में रविवार को रांची में आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन मे भारी उपस्थिति से इस आंदोलन को निर्णायक बल मिला है. फेडरेशन चेंबर की संपन्न बैठक में सुझाये गए बिन्दुओ के अनुरूप इस आंदोलन को जारी रखने हेतु FJCCI द्वारा तय की गई रुपरेखा की क्रमवार विवरणी निम्नवत है :-
दिनांक:-19 – 20 अप्रैल :-
राज्य के सभी खाद्यान व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान में काला बिल्ला लगाकर व्यापार संचालित करेंगे।
दिनांक :- 21 अप्रैल
इस विधेयक के विरोध में अपने-अपने प्रतिष्ठान में पोस्टर लगाकर आमजनों को जागरूक किया जाय।
दिनांक – 22-23 अप्रैल:-
अपने-अपने जिले से इस विधेयक के विरोध में माननीय राज्यपाल/मुख्यमंत्री को अत्यधिक संख्या में पोस्टकार्ड प्रेषित किया जायेगा। इस मुहिम में व्यापारियों के साथ किसानों और आम उपभोक्ताओं को भी शामिल किया जाना आवश्यक है।
दिनांक -27 अप्रैल :-
सभी जिलों के उपायुक्त कार्यालय के बाहर 1 घंटे का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया जाय एवं माननीय राज्यपाल/ मुख्यमंत्री के नाम से सम्बोधित उपायुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया जाय।
दिनांक – 28 अप्रैल से 14 मई तक:-
अपने-अपने जिले के स्थानीय सांसद-विधायक से मिलकर इस विधेयक को समाप्त कराने के समर्थन में अनुशंसा पत्र निर्गत कराने के प्रयास किये जायेंगे।
चेंबर के संरक्षक संजय बैद ने कहा की सरकार को उद्योग व्यापार के सरलीकरण का काम करना चाहिए न की उन्हें और पेचीदा बनाया जाना चाहिए, बैद ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य के व्यवसायियों को आंदोलनरत होने पर मजबूर किया जा रहा है बैठक में महामंत्री सिद्धार्थ पारख, शिव हरी बंका, राजकुमार जयसवाल, विनय सिंह, महेश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, रवी शंकर प्रसाद, सुभाष जैन, शैलेंद्र जयसवाल,संजय शर्मा ,जगमोहन सिंह सहित अनेक को व्यवसायी उपस्थित थे