Bokaro: चास प्रखंड अंतर्गत सुनता पंचायत के 65 वर्षीय लिलवर मांझी के आंख खुशी के आंसू से उस समय डबडबा गए, जब प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, पंचायत प्रतिनिधियों ने उनके हाथों में पेंशन स्वीकृति का प्रमाण पत्र सौंपा।
लिलावर मांझी ने बताया कि, जब सूना की हेमंत सरकार की पहल पर पंचायत में ही सभी अधिकारी आ रहे हैं, आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, तो सोचा इस बार आखिरी बार प्रयास करूंगा, होगा तो ठीक नहीं तो आगे दोबारा प्रयास नहीं करूंगा। अहले सुबह से ही पंचायत सारे दस्तावेजों के साथ आने के लिए तैयार था, बार – बार अपने आस – पास के लोगों से समय पूछ रहा था। जब नौ बजे तो पंचायत की ओर निकला, कार्यक्रम में शामिल हुआ।
यहां एक कर्मी से पेंशन के लिए पूछा, उसने पेंशन के लिए स्टाल बताया। वहां दस्तावेज लेकर गया, कुछ समय तक सभी दस्तावेजों, आधार कार्ड, बैंक खाता आदि का सत्यापन किया गया। कुर्सी – टेबल पर बैठे हुए साहब ने कहा कि आपका पेंशन स्वीकृत हो गया है, सीधे आपके खाते में राशि जाएगी। यह सून मन काफी प्रसन्न हुआ।
मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के 65 वर्षीय लिलावर मांझी सुबह आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पेंशन के लिए आवेदन किया, कर्मियों ने आवेदन प्रपत्र भरने में उनकी सहायता की। वह सभी आहर्ता को पूर्ण कर रहे थे, ऑन द स्पॉट ही उनके पेंशन आवेदन को स्वीकृत किया गया, उन्हें स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपा गया। जल्द ही उनके बैंक खाते में पेंशन राशि का भुगतान होगा।