Bokaro: पिछले कई वर्षों में विभिन्न कारणों से बोकारो स्टील टाउनशिप में मरम्मत और रखरखाव का काम नहीं हो पाया है। इस वजह से स्थिति चिंताजनक हो गई। पर अब, चीजें बदलने जा रही हैं। पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से बड़े पैमाने पर मरम्मत और रखरखाव की योजना पर काम शुरू हो गया है। आने वाले नौ महीनों में शहर की सूरत काफी बदल जाएगी।
डायरेक्टर इंचार्ज, बीएसएल, अमरेंदु प्रकाश ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ‘टारगेट 11’ पर काम करने को कहा है। टारगेट 11 – टाउनशिप में किये जाने वाले वह कार्य है जिनको प्राथमिकता के आधार पर नौ महीनो में पूरा करना है। डायरेक्टर इंचार्ज ने कुछ दिन पूर्व हुए अधिकारियों के साथ मीटिंग में कार्यो की सूचि थमाई है, जिसे अब उन्हें टारगेट समझ कर पूरा करना है।
बताया जा रहा है कि टाउनशिप के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की ग्रेडिंग (जिसके आधार पर प्रमोशन होता है) अब इन टारगेट को ससमय पूरा करने पर निर्भर करेगा। जनहित से जुड़े इन कामों को लटकाना अब बीएसएल टाउनशिप में कार्यरत लोगो को महंगा पड़ सकता है। डायरेक्टर इंचार्ज ने अपने कुछ अधिकारियों को इन कामों पर नजर रखने को भी कहा है।
पिछले दिनों हुई SEFI की बैठक में BSOA के अध्यक्ष ए के सिंह ने भी टाउनशिप से जुड़े विकास के मुद्दे को उठाया था, जिसपर सेल चेयरमैन सोमा मंडल ने सकरात्मक पहल का आश्वासन दिया था।
BSL Township के विकास से जुड़े यह है वह ‘टारगेट 11’-
1. अगले मानसून से पहले 1200 क्वार्टरों की छत के मरम्मती का काम पूरा कर लिया जाएगा। बजट आवंटित और निविदा प्रक्रिया में है।
2. सेक्टर-4ए से 4डी यानि करीब 362 ब्लॉकों के बाहरी मरम्मती एक्रेलिक पेंटिंग के साथ की जाएगी। आगामी सप्ताह में वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा और बरसात खत्म होने पर काम शुरू हो जाएगा।
3. सेक्टर-12 की बाहरी मरम्मत।
इस बार 455 में से लगभग 405 ब्लॉक की मरम्मती होगी, शेष 50 ब्लॉकों की मरम्मती की जा चुकी है। बाहरी मरम्मती के साथ-साथ एक्रेलिक पेंटिंग की जाएगी।
4. 600 पानी की टंकी की मरम्मती होगी। निधि का आवंटन कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव संसाधित किया गया है।
5. सेक्टर- 1,2,3,4,5 यानी करीब 65 किमी की स्ट्रीट सड़कों की मरम्मती। इसमें से 40 किमी सड़को का काम पूरा हो गया है और शेष 25 किमी जल्द ही निष्पादित किया जा रहा है।
6. सेक्टर- 6,8,9,11,12 की सड़कों की मरम्मती का काम शुरू कर दिया गया है, राशि आवंटित की गई है।
7. दुंदीबाग़ से फोर लेन हाईवे तक आरसीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। जल्द ही टेंडर किया जाएगा।
8. पत्थरकट्टा चौक – शास्त्री चौक – अस्पताल मोड़ – राजेंद्र चौक से प्रशासनिक भवन तक सड़क मरम्मती का कार्य शुरू किया गया है।
9. नयामोड़ से एसडब्ल्यूएस तक स्टेशन रोड की मरम्मती का टेंडर हो चुका है, बरसात के तुरंत बाद काम शुरू हो जाएगा।
10. सिटी सेंटर के अंदर सड़को की पूरी मरम्मती। टेंडर हो चुका है, तकनीकी मूल्यांकन प्रक्रिया में है, जल्द शुरू होगा काम। साथ ही
4एफ, 4जी, 1, 8,9 एवं 11 जैसे अन्य सेक्टरों में भी कार्य प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा।
11. शहर में बिजली व्यवस्था में सुधार के मद्देनजर यह योजना बनाई गई:
a) टाउनशिप में 40 नई हाई मास्ट लाइटें लगेंगी।
b) एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हो चूका है।
c) जहा सड़कों में एलईडी स्ट्रीट लाइट नहीं है वहां लगाई जाएँगी।
d) कुछ ट्रांसफार्मरों का अपग्रडेशन होगा।
Bokaro sector 9 C ka 18 street ka road ka halat bohot kharab hai
Ispar dhyan de
Sector 9/c street 18. Ka road thik hona chahiye
Naya more se station ka road damage hai, usko thik hona chahiye.
No mention of bus stand/beautify entry exit points of Bokaro/long pending order of making 4 lane naya more rode in front of bus stand/airport entry exit is still single lane road … Shameful state of affairs. People burn garbage everyday opposite bus stand hardly 100 mts from birsa statue and police chowki. No wonder people are migrating.
Sector 2 me, pani tanki ni h, aur pani v ek he time aata h, kripiya kr k, yeha tanki lagwa diya jaye to, bhut meharbani hoga, sath sath quarters nd road, ka v maintenance hona chahiye..
Aur khatal ka kya khatal nai hatega wahi to bokaro ki sundarta ko bigade rakhe h