Bokaro: मैथिली भाषियों की प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् का मुख्य वार्षिक कार्यक्रम दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन आगामी 2 व 3 अप्रैल 2022 को होगा। इस आशय का निर्णय शुक्रवार की शाम सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित परिषद् कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस वर्ष का होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 16 मार्च को मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल परिसर में संध्या 6 बजे से होगा। बैठक में परिषद् के स्मारिका प्रकाशन व वार्षिक सदस्यता अभियान को गति देने पर भी चर्चा की गयी। परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई परिषद् कार्यकारिणी की बैठक में उपाध्यक्षद्वय अनिमेष कुमार झा व राजेन्द्र कुमार, महासचिव अविनाश कुमार झा, संयुक्त सचिव समरेन्द्र झा, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक शंभु झा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, प्रेस सचिव अरुण पाठक, संगठन सचिव सुभद्र चौधरी, सहायक सचिव अविनाश अवि, कार्यकारिणी सदस्य गंगेश कुमार पाठक, उषा झा, प्रीति कुमारी राय, कंचन झा, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सचिव रबिन्द्र झा उपस्थित थे।
महासचिव अविनाश कुमार झा ने बताया कि दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह में प्रथम दिन बाहर से आमंत्रित व स्थानीय ख्याति प्राप्त कलाकार मैथिली गीतों की प्रस्तुति देंगे, जबकि दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात मैथिली नाटक का मंचन होगा।