Bokaro: जिले के गोमिया रेंज अंतर्गत बड़की पुन्नी संरक्षित वन में 42 हाथियों का विशाल झुंड देखा गया है। इस झुंड में तीन नवजात हाथी भी शामिल हैं, जिसके कारण हाथियों के आक्रामक होने की संभावना बढ़ गई है। वन विभाग ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या होने के कारण यह झुंड छोटे-छोटे समूहों में भी बंट सकता है।
स्थिति को संभालने के लिए वन विभाग ने क्षेत्र में दो त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) तैनात किए हैं। आस-पास के गांवों में लाउडस्पीकर से घोषणा कर लोगों को सतर्क रहने और खासकर रात में घरों के भीतर रहने की अपील की जा रही है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से कहा है कि बिना किसी आपात स्थिति के रात में घर से बाहर न निकलें। यदि कहीं हाथी दिखाई दें तो तुरंत वन रक्षकों या फील्ड स्टाफ को सूचित करें। विभाग ने मीडिया के माध्यम से भी लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
वन विभाग के अधिकारी आईएफएस सुंदीप शिंदे ने कहा कि हाथियों का यह झुंड लगातार गतिशील है और ग्रामीणों से अपील है कि वे बिल्कुल भी घबराएँ नहीं, बल्कि विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि हमारी टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

