Bokaro: बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान मैं युवा चेंबर का गठन किया गया। हंस रीजेंसी के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से को पीयूष जैन को अध्यक्ष एवं सिद्धार्थ जैन को सचिव मनोनीत किया गया है।
चेंबर के अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि युवा के अंदर जोश ऊर्जा और ताकत का सम्मिश्रण किसी भी बदलाव को लाने में सक्षम है। बोकारो के उद्योग व्यापार के विकास एवं बोकारो की प्रगति में युवा व्यवसायियों की सहभागिता हो इसी उद्देश्य के साथ युवा चेंबर का गठन किया गया है।
बैद ने कहा की युवा व्यवसायीयों के अंदर नेतृत्व भावना का भी विकास जरूरी है। जिससे भविष्य में वे चेंबर को मजबूती प्रदान कर उद्योग एवं व्यापार सुगम तरीके से चला सके। युवा व्यवसायीयों का मनोबल बढ़ाते हुए कहां की युवा व्यवसायी बोकारो के विकास में आगे आएं।
विनीत भालोटीया को कोषाध्यक्ष, अंशु गुप्ता को उपाध्यक्ष, अविनाश गुप्ता को सह सचिव एवं तुषार सिंह को संगठन मंत्री, राज केजरीवाल को प्रवक्ता बनाया गया कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अरिहंत बैद, हर्षित रीटोलिया उमंग रीटोलिया, सीए रवि अग्रवाल, अनीश कुमार, आदर्श रस्तोगी, निलेश सिंघानिया, अनीश केजरीवाल, आशीष अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, विपुल केजरीवाल, नितेश कुमार अग्रवाल,अनुराग तिवारी को चुना गया है।
युवा चेंबर के नवनियुक्त अध्यक्ष पीयूष जैन ने कहा कि जो दायित्व मुझे सौंपा गया है मैं ईमानदारी पूर्वक उसका निर्वहन करते हुए संगठन का विस्तार करूंगा और अधिक से अधिक युवा व्यवसायियों को प्रेरित कर संगठन से जोड़ुगा। सचिव सिद्धार्थ जैन ने कहा कि युवा चेंबर नई तकनीक एवं आधुनिक प्रणालियों से सभी युवा व्यवसाईयों को अवगत कराने का कार्य करेगा।