Bokaro: सोमवार को बोकारो के सेक्टर चार सिटी सेंटर में समाजवादी विचारधारा से जीवन भर जुड़े रहने वाले नेता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की 96 वीं जयंती रविवार को मनाई गई।
मौके पर बाबू वीर कुंवर सिंह विचार मंच समिति के कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी सुरेश सिंह ने किया। इस अवसर पर सुरेश सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर सिंह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वे सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति थे और कबीर की तरह दो टूक बोलने में विश्वास रखते थे।
अजय सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह द्वारा समाज व संगठन के लिए इनके द्वारा किए गए काम को भुलाया नहीं जा सकता। इनका नाता झारखंड के कोलाचल व लोहांचल से भी था। अपने जीवन काल में बराबर धनबाद बोकारो में इनका प्रवास होता था।
मौके पर अजय सिंह, अखिलेश सिंह, टुनटुन सिंह, अशोक सिंह चौहान, अरविंद सिंह, अरुण सिंह, अनु सिंह, विकास सिंह चंदेल, धर्मेंद्र सिंह, जीडी सिंह, रंजन जी,जितेंद्र सिंह,आनंद ओझा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे