Hindi News

महिला समिति बोकारो का स्थापना दिवस: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रेरणादायक संदेशों के साथ मनाया गया


Bokaro: महिला समिति, बोकारो का साठवां स्थापना दिवस समारोह मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं  विकास विभाग के मुख्य प्रेक्षागृह में मनाया गया. समारोह का आयोजन समिति की अध्यक्षा अनिता तिवारी के नेतृत्व में हुआ. इस अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

अन्य अतिथियों में संयंत्र के अधिशासी निदेशक एवं मुख्य महाप्रबंधकगण, डीआईजी (सीआईएसएफ) दिग्विजय कुमार सिंह, महिला समिति बोकारो की उपाध्यक्षगण एवं महिला समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री बी के तिवारी तथा अधिशासी निदेशकगणों दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. समारोह में महिला समिति के सुरभि और स्वावलंबन केंद्र के लगभग 32 वर्कर्स तथा समिति द्वारा संचालित दो विद्यालय बालमंदिर व सौरभ शिशु मंदिर के 19 छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति गणेश आवाहन रही. गढ़वाली नृत्य, विवाह महोत्सव, समूह गान,झारखंड नृत्य,आजादी की पुकार आदि प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया.

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा महिला समिति गीत जिसे समिति की उप सचिव श्रीमती ऋचा प्रियदर्शिनी द्वारा कलमबद्ध किया गया तथा श्री प्रसेनजीत ने धुन बनाया जिसके लिए उन्हें निदेशक प्रभारी तथा अध्यक्ष, महिला समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया.  इस गीत को समिति की सदस्याओं ने स्वरबद्ध किया. Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

महिला समिति की अध्यक्षा अनिता तिवारी ने अपने उद्बोधन में समिति की प्रमुख गतिविधियों से सभी को अवगत कराया तथा बीएसएल द्वारा मिले सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

मुख्य अतिथि श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में नगर की कल्याणकारी संस्था महिला समिति के कार्यकलापों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक उत्थान के कार्यो में यह संस्था बेहतरीन कार्य कर रही है. उन्होंने महिला समिति के योगदान को प्रेरणात्मक बताते हुए उन्हें भविष्य में भी सामाजिक उत्थान के कार्यों को जारी रखने का संदेश दिया. Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन समिति की सचिव बंदना झा ने किया. कार्यक्रम की सफलता में समिति की उपाध्यक्षगण  निशा श्रीवास्तव, मोनिका रंगानी, इति रथ, प्रीति शरण, कोषाध्यक्ष रीता रानी, स्वावलंबन प्रभारी कुमुद कुमारी, सुरभि प्रभारी अभिरुचि प्रिया, पुष्पा भारतीय, अनीशा झा, प्रीति, आशा, जया, समिता ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!