Hindi News

Bokaro में विकास की नई राह: 13 करोड़ की लागत से 16 सड़कों का शिलान्यास


बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने शुक्रवार को 13 करोड़ की लागत से 35 किलोमीटर लंबी 16 अलग-अलग सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह परियोजना शहरी, ग्रामीण और विस्थापित क्षेत्रों को एनएच-23 और प्रमुख मार्गों से जोड़ेगी, जिससे क्षेत्र में आवागमन, व्यापार और विकास को बढ़ावा मिलेगा। बोकारो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चास प्रखंड के घटियाली पूर्वी पुराना पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वह बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा, “आप सभी ने मुझे अपनी बेटी और बहू के रूप में आशीर्वाद दिया है, और मैं इस विश्वास को बनाए रखने के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार हूं।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास की किरण समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचेगी।

हर क्षेत्र में बिना भेदभाव होगा विकास
श्वेता सिंह ने अपने भाषण में कहा कि उनके कार्यकाल में शहरी, विस्थापित और ग्रामीण—सभी क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के विकास किया जा रहा है। इस परियोजना से इन इलाकों को शहर और एनएच-23 जैसी मुख्य सड़कों से सीधा संपर्क मिलेगा, जिससे आवागमन और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।

लंबे इंतजार के बाद विकास की राह पर क्षेत्र
स्थानीय जनता ने वर्षों से जिन सड़कों की मांग की थी, वे अब धरातल पर उतर रही हैं। विधायक ने कहा कि यह कार्य बोकारो के लोगों के अथक प्रयासों का परिणाम है, और अब इन क्षेत्रों की तस्वीर बदलेगी।

निर्माण के लिए चिन्हित सड़कें
शिलान्यास किए गए 16 सड़कों में प्रमुख हैं: झोपड़ों से धर्मपुरा, एनएच-32 से गोमडीडीह, मोहनदीह से तुरी टोला, टीओपी मोड़ से एनएच-23 होते हुए आजाद नगर, रामडीह से हरिमंदिर चौक, लॉ कॉलेज मोड़ से बोकारो स्टील सिटी कॉलेज, एनएच-23 से गर्ग डैम, चैनपुर बारूडीह से करकरा बंगाल सीमा, और कई अन्य। सभी सड़कों का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#RoadConnectivity , #BokaroRoadProject , #InfrastructureBoost , #JharkhandVikas , #MLAShwetaSingh , #ChasDevelopment #BokaroNews, #ShwetaSingh, #RoadDevelopment, #ChasBlock, #GhatialiPanchayat, #BokaroVidhansabha, #InfrastructureDevelopment, #JharkhandNews, #RuralConnectivity, #BokaroRoadProject, #NH23, #DevelopmentWorks, #MLAInitiative, #PublicWelfare, #UrbanRuralLink, #13CroreProject, #SarkariYojna, #VikasKePath, #GroundbreakingCeremony, #BetterConnectivity

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!