Hindi News

Bokaro के चार क्रिकेट खिलाड़ियों ने रणजी टीम में बनाई जगह, मैचों में जबरदस्त कर रहे प्रदर्शन


Bokaro: बोकारो के क्रिकेट खिलाड़ी अब कमाल कर रहे है। आईपीएल (IPL) में कुमार कुशाग्र के सिलेक्शन के बाद, अब बोकारो के तीन और खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में अपनी जगह बना ली है। कुशाग्र को मिलाकर कुल चार खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई है।

बीसीसीआइ (BCCI) ने पांच जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) प्रतियोगिता में भाग लेने वाली झारखंड टीम की घोषणा कर दी है। विराट सिंह के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम में बोकारो के चार खिलाड़ियों कुमार कुशाग्र, कुमार देवव्रत, आदित्य सिंह व आर्यमन सेन को शामिल किया गया है। यह जानकारी बोकारो जिला क्रिकेट संघ की तदर्थ कमेटी के सदस्य संजय सिंह ने दी।

बल्लेबाज कुमार देवव्रत (Kumar Devvrat) और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र (Kumar Khushagra) भारतीय अंडर 19 टीम व झारखंड रणजी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2023-24 आइपीएल सत्र के लिए 7.20 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कुशाग्र को शामिल किया गया है। प्रारंभिक बल्लेबाज आर्यमन सेन (Aryaman Sen) ने झारखंड रणजी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रथम मैच में ही शतक लगाया था। बल्लेबाज व आफ स्पिनर आदित्य सिंह (Aditya Singh) दूसरी बार रणजी टीम में है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!