Bokaro: जिला परिषद कार्यालय के सभागार में रोगी कल्याण समिति/अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदर अस्पताल समेत जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को मिल रही सुविधाओं की समीक्षा की गई। आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, आपूर्ति और बुनियादी सुधारों पर चर्चा हुई।
स्वच्छता और आधारभूत सुविधाओं पर सुझाव:
बैठक में अस्पतालों में साफ-सफाई, पेयजल, बिजली और शौचालय जैसी मूलभूत सेवाओं को और बेहतर करने के सुझाव दिए गए। रोगियों को मुफ्त दवाएं और जांच सेवाएं बढ़ाने पर भी सहमति बनी।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद, डॉ. एनपी सिंह, विधायक प्रतिनिधि, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, नगर निगम और WHO समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
सर्वसम्मति से निर्णय:
पूर्व बैठक के अनुपालन को संतोषजनक बताया गया और प्रस्तूत एजेंडे को सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली। अंत में स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता बढ़ाने का संकल्प लिया गया।