Hindi News

सुरक्षा हट्स से लेकर पहाड़ी पर लाइट तक! Bokaro Airport पर तेज़ी से चल रहा काम


Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट पर विकास कार्यों में उल्लेखनीय तेजी आई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए एयरपोर्ट परिसर में 10 बुलेटप्रूफ सुरक्षा हट्स लगाने जा रही है। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा और कार्य को सीमित समयावधि में पूरा करना होगा। BCAS (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सेफ्टी) की सिफारिशों के अनुसार ये हट्स आवश्यक हैं ताकि DGCA से कमर्शियल उड़ानों की अनुमति मिल सके।

BSL ने शुरू की सफाई, लाइटिंग का कार्य भी जारी 
एयरपोर्ट क्षेत्र में उगी झाड़ियां और घास हटाने का कार्य बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने दो दिन पहले शुरू कर दिया है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। वहीं बीपीएससीएल पावर प्लांट की तीन चिमनियों में से दो पर लाइट लगाई जा चुकी है और तीसरी पर कार्य इस माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। सतनपुर पहाड़ी पर टावर लाइट लगाने की दिशा में विधायक श्वेता सिंह ने विधायक निधि से सहायता देने की घोषणा की है और कार्य प्रगति पर है।

प्रशासन की सख्त निगरानी से कार्य में आई रफ्तार 
बोकारो डीसी अजयनाथ झा कार्यों की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। वे हर सप्ताह प्रगति की समीक्षा करते हैं और AAI व BSL अधिकारियों से सीधे बात कर रिपोर्ट लेते हैं, जिससे सभी एजेंसियों में समन्वय बढ़ा है।

फायर टेंडर, एंबुलेंस और अन्य सुरक्षा संसाधनों की तैयारी 
BCAS द्वारा सुझाए गए अग्निशमन वाहन और एम्बुलेंस मिलना शेष है। जिसपर जिला प्रसाशन काम कर रहा है। साथ ही, डॉग स्क्वाड, बम निरोधक दस्ते और दुंदीबाग़ की मांस दुकान को हटाने की प्रक्रिया प्रशासन द्वारा जल्द पूरी की जाएगी।

बोकारो एयरपोर्ट तैयारियों में आई तेजी, DC ने खुद संभाली कमान

Bokaro Airport Update: चिमनियों पर फ्लैश लाइट ऑन, सतनपुर पहाड़ी की भी प्रक्रिया शुरू

#BokaroAirport #AAI #DCBokaro #AirportDevelopment #JharkhandNews #AviationUpdate


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!