Bokaro: चिन्मय विद्यालय के तपोवन सभागार में कक्षा प्री नर्सरी से द्वितीय तक के छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिवसीय फन वीक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सचिव महेश त्रिपाठी एवम प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि बच्चों की ये इच्छा होती है कि वो अपने हॉबी (रुचि) को जाने। और इसे खुले मन से जब बच्चे अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में निखारते है तो उनकी प्रतिभा की चमक से वे समाज मे अपनी अलग पहचान बनाते है।
इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। तीन दिवसीय फन वीक में आज कक्षा प्री नर्सरी से द्वितीय तक के छात्र छात्राओं के लिए जुम्बा डांस, एरोबिक डांस, चित्रकला, स्टोन पेंटिंग्स, ब्लॉक पेंटिंग, थम्ब इम्प्रेशन पैंटिंग सिखाई गई।
बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ बिभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। फन वीक को सफल बनाने में कक्षा प्री नर्सरी से द्वितीय तक के शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।