Hindi News

बोकारो में खुलेगा Lemon Tree का नया लग्जरी होटल


Bokaro: शहर के प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी दीपक गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली में देश की प्रसिद्ध होटल चेन Lemon Tree Hotels से साझेदारी की है। इसके तहत, झारखंड के औद्योगिक शहर बोकारो में Lemon Tree जल्द ही एक नया लग्जरी होटल खोलने जा रहा है। मंगलवार को Lemon Tree Hotels के प्रबंधन ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी। इस होटल का संचालन Carnation Hotels Private Limited द्वारा किया जाएगा, जो Lemon Tree Hotels Limited की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह नया होटल वित्तीय वर्ष 2026-27 तक संचालन में आ जाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xआधुनिक सुविधाओं से लैस होगा होटल
Lemon Tree Hotels, Bokaro में 50 प्रीमियम कमरे, एक रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, मीटिंग रूम, रूफटॉप बार, फिटनेस सेंटर और स्विमिंग पूल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह होटल शहर के प्रमुख परिवहन केंद्रों से भी बेहतर ढंग से जुड़ा होगा। निकटतम बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची 117 किमी दूर है, जबकि बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन मात्र 16 किमी की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा, विकसित हो रहे बोकारो एयरपोर्ट से यह होटल मात्र आठ किलोमीटर दूर रहेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

झारखंड में विस्तार को लेकर उत्साहित Lemon Tree Hotels
Lemon Tree Hotels के सीईओ – मैनेज्ड & फ्रैंचाइज़ बिजनेस, विलास पवार ने कहा कि झारखंड में उनकी होटल चेन लगातार अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। बोकारो में यह नया होटल उनकी मौजूदा संपत्तियों और तीन आगामी प्रोजेक्ट्स के साथ उनके पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा। इससे राज्य में लग्जरी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को भी नया आयाम मिलेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

हंस रीजेंसी के प्रोप्राइटर दीपक गुप्ता की नई साझेदारी
बोकारो के सेक्टर 1 स्थित हंस रीजेंसी (Hans Regency) और चास स्थित वीणा रीजेंसी (Veena Regency) शहर के प्रमुख होटलों में से हैं, जिन्हें दीपक गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी भावना गुप्ता संचालित करते हैं। छह महीने पहले, 14 अक्टूबर 2024 को, दीपक गुप्ता ने देश की प्रतिष्ठित Sterling Holiday Resort (थॉमस कुक इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) के साथ साझेदारी की थी, जिसके तहत हंस रीजेंसी का संचालन अब Sterling द्वारा किया जा रहा है। इसी रणनीति के तहत, उन्होंने सोमवार को Lemon Tree Hotels के साथ वीणा रीजेंसी के संचालन के लिए एक नई साझेदारी की है। दीपक गुप्ता ने कहा कि यह साझेदारी शहरवासियों को एक नए और अनूठे आतिथ्य अनुभव का अहसास कराएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

औद्योगिक शहर में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बोकारो झारखंड के प्रमुख औद्योगिक शहरों में से एक है। यहां स्थित बोकारो स्टील प्लांट (BSL) देश के सबसे बड़े इस्पात संयंत्रों में से एक है, जो शहर की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। औद्योगिक गतिविधियों के अलावा, बोकारो व्यापार और पर्यटन के लिए भी तेजी से उभर रहा है। जिले में वेदांता ग्रुप का ESL स्टील प्लांट, चार थर्मल पावर प्लांट, कोयला खदानें और देश का सबसे बड़ा CBM गैस भंडार है, जिसका दोहन ONGC द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में, इस लग्जरी होटल की शुरुआत से शहर में पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को और अधिक मजबूती मिलेगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#Bokaro , #LemonTreeHotels , #JharkhandTourism , #LuxuryHotel , #BusinessExpansion , #DeepakGupta , #HospitalitySector

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!