Education Hindi News

बोकारो में हनुमान जयंती पर भक्ति की गंगा, छात्रों को मिला गीता पाठ में सम्मान


Bokaro: चिन्मय मिशन बोकारो द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर चिन्मय विद्यालय, सेक्टर-5 में भक्ति संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 11 बार हनुमान चालीसा पाठ, अष्टोत्तरशतनाम पूजन, भजन संध्या और स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती जी का आध्यात्मिक प्रवचन हुआ। छात्रों, अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। गीता पाठ प्रतियोगिता में चयनित 22 छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और हनुमान जी के उपासना महात्म्य से हुआ। यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xसंगीत और चालीसा पाठ ने बांधा भक्ति का रंग
चिन्मय विद्यालय के प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों के पश्चात शिक्षकों पंकज मिश्रा और उदित पांडेय ने हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ किया। पूरे वातावरण में रामभक्ति की गूंज सुनाई दी और मंदिर परिसर की दिव्यता देखते ही बन रही थी।

छात्रों की सहभागिता और गीता पाठ प्रतियोगिता में सफलता
इस संध्या में विद्यालय के छात्र और अभिभावक भी शामिल हुए। गीता पाठ प्रतियोगिता में पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया सहित विभिन्न विद्यालयों के 52 छात्रों का चयन किया गया, जिनमें से चिन्मय विद्यालय के 22 छात्र सम्मानित हुए।

स्वामिनी जी का प्रवचन: हनुमान चालीसा का आध्यात्मिक महत्व
कार्यक्रम के अंत में स्वामिनी संयुक्तानंदा जी ने हनुमान जी के विविध रूपों, गुणों और चालीसा पाठ के लाभों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हनुमानजी की उपासना श्रीराम की आराधना के समान है और चालीसा पाठ से बल, बुद्धि व शांति की प्राप्ति होती है।

भव्य समापन और भक्तों की उपस्थिति
कार्यक्रम का समापन प्रसाद व हनुमान चालीसा के वितरण से हुआ। मंच संचालन अंजलि व मीनाक्षी ने किया जबकि संध्या का समन्वयन संजीव मिश्रा ने किया। प्रमुख अतिथियों में कुंदन कुमार (सीजीएम-नगर प्रबंधन, सेल बोकारो) सहित मिशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

#HanumanJayanti , #ChinmayaMission , #BokaroEvents , #HanumanChalisa , #SpiritualEvening , #BhaktiSandhya , #ChinmayaVidyalaya , #GeetaPathCompetition , #SwaminiSanyuktananda , #HanumanBhakti


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!