Hindi News

गरगा डैम उफान पर ! खतरे के निशान को छूता जलस्तर, खुले तीन गेट


Bokaro: लगातार बारिश के चलते गुरुवार को बोकारो स्थित गरगा डैम का जलस्तर 768 फीट तक पहुंच गया, जिसे नियत स्तर 765 फीट तक लाना आवश्यक है। इसे देखते हुए बीएसएल प्रबंधन द्वारा गरगा डैम के दो गेट 18 इंच और एक गेट 4 इंच खोल दिए गए। इससे डैम से जलप्रवाह तेज़ हो गया है और गरगा नदी के किनारे बसे इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। बीएसएल की ओर से माइकिंग कराइ जा रही है।

डैम से पानी छोड़े जाने के बाद निचले क्षेत्रों में जलभराव की आशंका बढ़ गई है। भर्रा के छोटे पूल के ऊपर से गरगा नदी पुरे उफान पर बह रही है। जिला प्रशासन ने चास और बोकारो के बीडीओ, सीओ एवं पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। डीसी बोकारो अजय नाथ झा स्तिथि पर नजर रखे हुए है। जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने बताया, “गरगा डैम से छोड़े गए पानी के कारण नदी में जलस्तर बढ़ रहा है। किनारे के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।” प्रसाशन ने लोगो से ब्रिज पर खड़े होकर सेल्फी लेने से मना किया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!