Bokaro: विस्थापित अप्रेंटिस संघ एवं विस्थापित महा जुटान के तत्वावधान में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सर्वसम्मति से 13 अगस्त को प्रस्तावित सभी गेट जाम कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया। यह फैसला बोकारो प्रशासन की डीडीसी श्रीमती शताब्दी मजूमदार द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद आया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
BSL की सुरक्षा और उत्पादन तैयारियां
गेट जाम की पूर्व चेतावनी को देखते हुए बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने व्यापक तैयारी की थी। सभी गेटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। स्टील उत्पादन प्रभावित न हो, इसके लिए कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर बदल दिया गया और अन्य सावधानीपूर्ण कदम उठाए गए। बीएसएल के मुख्य सुरक्षा जीएम आलोक चावला अपनी टीम के साथ चौकसी पर तैनात रहे। See Video –
डीडीसी के आश्वासन पर बनी सहमति
वार्ता के दौरान तय हुआ कि 18 अगस्त के बाद उपायुक्त की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक होगी। इस बैठक में अप्रेंटिस से जुड़ी सभी लंबित मांगों पर गंभीर चर्चा कर ठोस पहल की जाएगी। विस्थापित संघ ने स्पष्ट किया कि वे शांतिपूर्ण समाधान की ओर अग्रसर हैं, लेकिन समयबद्ध कार्रवाई आवश्यक है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
संघ की मुख्य मांगें
संघ ने मांग की कि शहीद प्रेम प्रसाद की स्मृति में 20 डिसमिल जमीन आवंटित कर ‘शहीद पार्क’ बनाया जाए और उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए। साथ ही, उनके आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। पूर्व की तरह विस्थापितों के लिए तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की बहाली प्रक्रिया बहाल करने और 1500 अप्रेंटिस विद्यार्थियों को नियोजन देने की भी मांग रखी गई। इसके अलावा, कुल 4328 में से सभी योग्य अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस सुविधा देने की बात दोहराई गई।
चेतावनी के साथ स्थगन
संघ के सुनील कुमार ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर प्रशासन ने समय पर कार्रवाई नहीं की, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसके परिणामस्वरूप होने वाली क्षति के लिए प्रशासन और बोकारो प्रबंधन पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। अन्य विस्थापित नेता फूलचंद महतो, अजय महतो, रघुनाथ महतो व अन्य ने भी BSL के खिलाफ इस लड़ाई में एकजुट रहने का एलान किया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x