Hindi News Lok Sabha Elections 2024

बोकारो में रक्तदान कर लोगों को मतदान का दिया संदेश


Bokaro: जीवन में 18 वर्ष की आयु के बाद दो कार्य महान हैं। एक रक्त दान तो दूसरा मतदान। एक जीवन को बचाता है तो दूसरा लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। यह बातें स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता ने कहीं। वह बुधवार को मतदाता जागरूकता को लेकर आइएमए एवं निजि नर्सिंग अस्पताल संघ द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर सदर अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर रहें थे।

Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

शिविर में काफी संख्या में लोगों ने अपने रक्तसमूह की जांच करवाई और रक्तदान के लिए अपना प्रपत्र दाखिल किया। रक्तदाताओं के उत्साह को देखते हुए स्वीप नोडल ने आह्वान किया कि हम सभी को रक्तदान के लिए तैयार रहना चाहिए जिससे की रक्त कोष में रक्त का अभाव न रहें।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के वोटर कार्ड बन चुके है वह अपने मत का इस्तेमाल आगामी 25 मई के दिन अवश्य करें और अपने आस-पास रहने वाले लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। मौके पर सभी ने रक्तदान करके निष्पक्ष रूप से मतदान करने का संदेश दिया।

मौके पर कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिल जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय ने कहा कि वैसे युवक/युवती व आमजन जिनका किसी कारण से अभी भी मतदाता सूची में नाम नहीं है,वह अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आगामी 26 अप्रैल 2024 तक दर्ज करा सकते हैं।

आम जन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अपने नजदीकी मतदान केंद्र के बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) से संपर्क कर फॉर्म-6 भर सकते हैं।

वहीं, ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आम जन को उन्हें अपने स्मार्ट मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करना होगा या इंटरनेट ब्राउजर पर #VSP PORTAL (वोटर सर्विस पोर्टल) https://voters.eci.gov.in पर जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की कार्रवाई करनी होगी।

मौके पर उपस्थित कोषांग के प्रभारी/सहयोगी पदाधिकारी शक्ति कुमार, प्रकाश रंजन, प्रदीप कुमार, कंचन कुमारी समेत अन्य चिकित्सकगण/कर्मीगण आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!