Bokaro: बोकारो के MGM हायर सेकेंडरी स्कूल की स्टूडेंट गीता कुमारी ने CBSE नेशनल कराटे कॉम्पिटिशन में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। यह इवेंट 15 से 18 नवंबर तक ग्वालियर, मध्य प्रदेश के सिल्वरवेल्स स्कूल में ऑर्गनाइज़ किया गया था, जहाँ 70 CBSE से जुड़े स्कूलों के लगभग 600 एथलीट्स भाग लिए थे।
MGM हायर सेकेंडरी स्कूल को रिप्रेज़ेंट करते हुए, गीता ने शानदार परफॉर्मेंस दी जिससे उन्हें नेशनल लेवल पर ब्रॉन्ज़ मेडल मिला। स्कूल असेंबली के दौरान, प्रिंसिपल फादर डॉ. जोशी वर्गीस ने इस शानदार अचीवमेंट के लिए उन्हें सम्मानित किया। गीता, जो अभी क्लास 11 में पढ़ रही है, ने इससे पहले कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था, जिससे उसका टैलेंट और भी ज़्यादा दिखा।
उसकी कामयाबी का जश्न मनाने के लिए स्कूल की प्रेयर मीटिंग के दौरान एक खास सम्मान समारोह रखा गया। वाइस प्रिंसिपल राखी बनर्जी, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, एकेडमिक डायरेक्टर जॉर्ज जोसेफ, और स्पोर्ट्स टीचर मीनाक्षी कुमारी, राजीव सिंह, मोहसिन, सौरभ कुमार, और वंदना कुमारी ने उसे बधाई दी और उसके अच्छे भविष्य की कामना की।

