Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस (GGSESTC), बोकारो में ‘इंडस्ट्रियल एण्ड फायर सेफटी’ विषय पर दो-दिवसीय कार्यशाला का आरंभ हुआ। इस कार्यशाला में फायर सेफ्टी अफसर, चास, बोकारो ऋषि कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
संस्थान के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने शाल व श्रीफल प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और और उद्योगों में सेफ्टी के महत्व पर प्रकाश डाला। कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने कैमिकल हज़ार्ड पर पावर पाइंट प्रेज़ेन्टेशन दिया। तथा डा. अविनाश कुमार ने इलेक्टरिकल सेफ्टी और प्रो. दिवाकर ने मैकेनिकल सेफ्टी पर प्रेज़ेन्टेशन दिया। फायर सेफ्टी अधिकारी ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों व छात्रों को अग्निशामक व सुरक्षा यंत्रों के प्रयोगों के बारे में जानकारियां दीं।
उनके डेमो की सहायता से छात्रों ने इन यंत्रों को स्वयं संचालित कर देखा। कार्यक्रम का संचालन प्रो. श्वेता कुमारी ने किया। डा. बर्णवाल, डा. रथ, डा. राजीव कांत व अन्य ने अपना योगदान दिया। संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने सबको बधाई व शुभकामनाएं दीं।