Hindi News Politics

BJP में बेटा-बहू-पत्नी को टिकट देना ‘परिवारवाद’ नहीं, असली परिवारवाद कांग्रेस-झामुमो में: Babulal Marandi


Bokaro: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कई प्रमुख राजनीतिक परिवारों के सदस्यों को मैदान में उतारा है। इसमें ओडिशा के राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन शामिल हैं। पार्टी ने इन नामों को चुना, लेकिन इसे ‘परिवारवाद’ नहीं माना जा रहा है, भाजपा ने अब परिवारवाद की एक नई और अलग परिभाषा प्रस्तुत की है।

भाजपा की अलग ‘परिवारवाद’ परिभाषा
बोकारो में भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण के नामांकन के बाद हुए प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने परिवारवाद पर एक नया दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने बताया कि भाजपा में ‘परिवारवाद’ का अर्थ भिन्न है। जब उनसे पूछा गया कि रघुवर दास की बहू पूर्णिमा, अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा और चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को टिकट देने को क्या ‘परिवारवाद’ माना जा सकता है, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह ‘परिवारवाद’ नहीं है। मरांडी के अनुसार, भाजपा का संचालन किसी परिवार के माध्यम से नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के प्रयासों से होता है, और इस प्रकार टिकट देने में किसी तरह का पक्षपात नहीं किया गया है। प्रेस कांफ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी मौजूद थे। Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

भाजपा की ‘परिवारवाद’ परिभाषा बनाम अन्य दल
मरांडी ने कांग्रेस, JMM, राजद, और सपा जैसे अन्य दलों के उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उनका संचालन परिवार केंद्रित है। उन्होंने कांग्रेस को नेहरू-गांधी परिवार, JMM को एक परिवार विशेष, राजद को लालू यादव, और सपा को मुलायम सिंह यादव से जोड़ते हुए कहा कि इन दलों में परिवार विशेष की पहचान और नेतृत्व दोनों का वर्चस्व होता है। भाजपा के लिए परिवारवाद का मतलब है कि ‘जब पार्टी की पहचान और संचालन एक ही परिवार से होता है’।

मुख्यमंत्री के चेहरे पर बाबूलाल मरांडी का बयान
जब उनसे पूछा गया कि चुनाव में भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, तो मरांडी ने इसे ‘झारखंड बचाने का चुनाव’ बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चुनने का निर्णय चुनाव बाद विधायकों द्वारा लिया जाएगा और इस पर अभी कोई तय नाम नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है। Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 #BJP #JharkhandElections #PoliticalDynasty #BabulalMarandi #Bokaro #RaghubarDas #ArjunMunda #ChampaiSoren #JharkhandPolitics 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!