Bokaro: दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) के जीएम (GM) अनिल कुमार मिश्रा और वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के बीकेएससी यार्ड और एसडब्ल्यूएस यार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेल और रेलवे के बीच समन्वय के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य महाप्रबंधक (यातायात) ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के भावी विस्तारीकरण परियोजना के बारे में जानकारी दी तथा भविष्य में अधिक कच्चे माल की लोडिंग तथा तैयार माल के प्रेषण के लिए नियमित रेक आपूर्ति के बारे में चर्चा की। रेलवे की ओर से यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया तथा सूचना दी गई बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण परियोजना से संबंधित विषय पर चर्चा की गई।
उधर बोकारो रेलवे स्टेशन पर जीएम ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का विकास कर तेजी से किया जा रहा है। करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बोकारो रेलवे स्टेशन भवन सहित अन्य का जीर्णोद्धार किया जाएगा। यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे में बोकारो रेलवे का महत्वपूर्ण स्थान है।