Bokaro: आगामी 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह (गुड गवर्नेंस वीक) का आयोजन किया जाना है। जिले में इसके सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरजा शंकर प्रसाद ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान वीडियो संवाद (वीसी) के माध्यम से विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) एवं अंचल अधिकारी (सीओ) भी जुड़े रहें।
उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाना है। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम… आयोजित होंगे। कहा कि सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य है कि आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान, ग्रामीणों को सरकार योजनाओं की जानकारी देना, अंतिम लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करना है।
अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों और स्थानीय शहरी निकायों (नगर निगम चास/नगर पंचायत फुसरों) क्षेत्र में शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को सुशासन सप्ताह के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।
कहा कि शिविर में इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से चलाएं जा रहें विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाएगी। इन शिविरों में राजस्व, समाज कल्याण, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।
उप विकास आयुक्त (डीडीसी) जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर आवेदनों का निष्पादन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग का निर्देश दिया।
पेंशन योजना के लाभुकों का सत्यापन कार्य में लाएं तेजी
उधर, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने सामाजिक सुरक्षा के तहत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभुकों का सत्यापन कार्य के प्रगति का भी समीक्षा किया। उन्होंने इस कार्य में तेजी लाने को कहा। सभी बीडीओ/सीओ को सत्यापन कार्य शत प्रतिशत 20 दिसम्बर 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया। जानकारी हो कि, जिले में सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभुकों की संख्या कुल 2,26,692 है। जिनका सत्यापन किया जाना है।
वहीं, प्रखंड/अंचल कार्यालय में संचालित आधार शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं छूटे हुए लोगों का आधार कार्ड बनाने, आधार में व्याप्त त्रुटि को दूर करने का निर्देश दिया।
मौके पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा पियूष, डीआइओ धनंजय कुमार, युआइडी डीपीएम शैलेंद्र मिश्र व अन्य उपस्थित थे।