Bokaro: आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के अनुरूप नागरिक-केंद्रित शासन को बढ़ावा देने और सेवा वितरण में सुधार लाने को लेकर भारत सरकार द्वारा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक ’सुशासन सप्ताह (Good Governance Week) मनाया जा रहा है।
इसी संबंध में मंगलवार को अपर समाहर्ता (एसी) सादात अनवर ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में ’सुशासन सप्ताह (Good Governance Week) के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि इसके तहत आगामी 23 दिसंबर को एक कार्यशाला समाहरणालय सभागार में आयोजित की जाएगी।
जिसमें सभी विभाग कल्याण, शिक्षा, ग्रामीण विकास अभिकरण, स्वास्थ्य, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, समाज कल्याण आदि अपने द्वारा किए जा रहे गुड गर्वनेंस से संबंधित शार्ट फिल्म तैयार कर कार्यशाला में प्रदर्शित करेंगे।
साथ ही, अपर समाहर्ता ने पीजी पोर्टल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए शिविर/कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड व विभाग स्तर पर लंबित शिकायतों का त्वरित निष्पादन को सेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
अपर समाहर्ता ने सभी विभागों को सुशासन सप्ताह के अंतर्गत की जाने वाले कार्य/कार्यवाही से संबंधित तस्वीर भारत सरकार के पोर्टल पर नियमित अपलोड करने का निर्देश दिया।
मौके पर स्थापना उप समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।