Hindi News

Good News: कई महीनो बाद आज बोकारो है ‘कोरोना-फ्री’, नहीं है एक भी पॉजिटिव मरीज


Bokaro: बोकारो वासियों के लिए आज ख़ुशी की खबर है। अब नहीं है पुरे ज़िले में एक भी कोरोना का मरीज नहीं। बुधवार को न ही कोई कोरोना का मरीज पाया गया और न ही कोई एक्टिव केस बचा है। पिछले साल अप्रैल, 2020 में कोविड-19 वायरस आने के बाद, आज पहला ऐसा दिन है जब बोकारो कोरोना फ्री है। स्वास्थ विभाग के लोग यह मना रहे है की आने वाले दिनों में कोई और कोरोना का मरीज न मिले।

ज़िले में कोरोना के दूसरे लहर का प्रभाव अब करीब-करीब ख़त्म हो चूका है। कल बोकारो में सिर्फ 1 कोरोना का एक्टिव केस रह गया था। जो आज नेगेटिव हो डिस्चार्ज हो गया।

बुधवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में ज़िले में कोरोना का एक्टिव मरीज की संख्या ’00’ आई है। हालांकि आज बोकारो कोरोना फ्री हो गया, पर यह कहना कठिन है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मरीज मिलेंगे या नहीं। जिला प्रसाशन एक तरफ कोरोना के मरीज के खत्म होने से राहत महसूस कर रहा है, तो दूसरी तरफ तीसरे लहर की तैयारी भी कर रहा है।

बता दे कोरोना के आगमन के बाद से लेकर अब तक बोकारो में कुल 19415 लोग पॉजिटिव हुए थे। पिछले हफ्ते से कोरोना का ग्राफ काफी नीचे आ गया था। कई दिन तो एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला था। आज प्राप्त हुए पॉजिटिव मामले- 00 है। सरकारी अस्पताल हो या निजी अस्पताल कही भी एक भी कोरोना का मरीज भर्ती नहीं है। जो राहत भरी खबर है। बोकारो में अब तक कुल 19129 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है। वहीं 287 लोगो की मौत हुई है। आज कुल सैम्पल जमा हुआ- 3421।

डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी ने लोगो से अपील किया है कि वह मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना न भूले। हाथों को साबुन से धोना याद रखे। कोरोना नियमो का पालन करें और सबसे जरुरी बात कोविड-19 का टीका अवश्य लें।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!