Bokaro: स्टील ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) प्रबंधन ने गुरुवार को अपने सभी प्लांट, माइंस और यूनिट में कार्यरत अधिकारियों का बड़े पैमाने पर प्रमोशन आर्डर निकाला है. डिप्टी मैनेजर से जीएम लेवल तक के 288 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है.
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में 26 डीजीएम को प्रमोशन देकर जीएम बनाया गया है. साथ ही 15 एजीएम को डीजीएम में प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन आर्डर निकलने के तुरंत बाद व्हाट्सप्प में घूमने लगा. अधिकारियों के बीच ख़ुशी की लहर घूम गई. बधाइयों देने-लेने जाने लगी.
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन मणिकांत धान ने बताया कि कई अधिकारियों को प्रबंधन ने पदोन्नति दी है. डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने डीजीएम और जीएम पद पर पदोन्नति प्राप्त किये अधिकारों को प्रमोशन आर्डर दिया.
एचआरडी के एजीएम अनिल कुमार सिंह को सेल प्रबंधन ने पदोन्नति देते हुए डीजीएम बनाया है. साथ ही सीआरएम-3 के पंकज लाटा भी डीजीएम बनाये गए है. पब्लिक रिलेशन ऑफिस की सोनी सिंह को डीजीएम में प्रमोट किया गया है. बीजीएच के डॉ विजय चंद्र झा (Cardiology Department) और डॉ सुशिल कुमार को भी पदोन्नति दी गई है.
Or jinka dependent me huwa h unko kyu nahi promotion diya..it’s totally biased.equal kaam ka equal rights to milna chahiye.atlest is issue pe government dhayan de..
Youth k bare m koi dhyan hi ni d rha