Hindi News

Bokaro: सेविकाओं को स्मार्टफोन से लैस कर सरकार ने दिखाई डिजिटल विकास की राह


Bokaro: बोकारो समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त विजया जाधव ने समाज कल्याण निदेशालय द्वारा महिला पर्यवेक्षिकाओं (एलएस) और सेविकाओं के लिए उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन वितरित किए।  सरकार की मंशा को समझना जरूरी – उपायुक्त
उपायुक्त ने क्रमवार सभी परियोजनाओं की महिला पर्यवेक्षिकाओं और सेविकाओं को मोबाइल, चार्जर और टैंपर्ड ग्लास वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य महिला कर्मियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। डाटा अपडेट और अपलोड में आ रही समस्याओं को देखते हुए सरकार ने सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं और सेविकाओं को मोबाइल देने का निर्णय लिया है। साथ ही, वार्षिक मोबाइल रिचार्ज राशि भी क्रमशः 2000 रुपये और 1500 रुपये प्रदान की जा रही है।

मोबाइल और इंटरनेट का सही उपयोग करें
उपायुक्त ने कहा कि सभी कर्मी पोषण ट्रैकर एप, टीएचआर एफआरएस, आधार सीडिंग और लाभुकों के फोटो अपलोड जैसे कार्य समय पर पूरा करें। अब मोबाइल और इंटरनेट की कमी का कोई बहाना नहीं चलेगा।

जिले में 2256 सेविकाओं को मिलेगा मोबाइल
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि शेष महिला पर्यवेक्षिकाओं और सेविकाओं को मोबाइल परियोजना स्तर पर सीडीपीओ के माध्यम से वितरित किया जाएगा। जिले में 43 महिला पर्यवेक्षिकाओं और 2256 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल उपलब्ध कराया जाएगा।

#Bokaro , #WomenEmpowerment , #DigitalIndia , #MobileDistribution , #Anganwadi , #NutritionTracker


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!