Bokaro: शनिवार को बोकारो परिषद में पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा द्वारा झारखंड के लोगों को बांग्लादेशी और घुसपैठिया बताने के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह झूठी narrative धीरे-धीरे जनता के बीच विश्वास बनाने लगी है, लेकिन हमारी गठबंधन सरकार इसका प्रभावी जवाब देगी।
सरकारी योजनाओं की जानकारी
सरकार के कार्यों पर चर्चा करते हुए अंसारी ने बताया कि उनकी सरकार जनता की सेवा के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है। उन्होंने बताया कि माताओं और बहनों को सम्मान देने के साथ-साथ अब भाईयों को भी सम्मानित किया जाएगा। अपने विभाग के तहत, सरकार ने अबुआ आवास योजना शुरू की है और जल्द ही ग्रामीणों को बिजली किट भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि इससे उन्हें “440 वोल्ट का करंट” मिलेगा।
लातेहार के वायरल फोटो पर टिप्पणी
लातेहार के महुआटांड़ में वायरल हो रही एक तस्वीर का उल्लेख करते हुए, जिसमें एक बीमार व्यक्ति को खटिया से जोरिया पार कराया जा रहा है, अंसारी ने कहा कि बारिश के समय चारों ओर पानी भर जाता है, जिससे समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। ठंड और गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ता है। उन्होंने स्वीकार किया कि सरकार ने 95% कार्य सही तरीके से किए हैं, और बाकी 5% कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।