Bokaro : झारखंड स्थापना दिवस समारोह 2025 के तहत राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर 11 से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में रजत जयंती उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 15 नवंबर को कैंप-2 स्थित शिबू सोरेन स्मृति भवन (टाउन हॉल) में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा मध एवं निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक, बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल सिंह, झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा बेबी देवी तथा जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता देवी शामिल हुईं।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का महत्व
कार्यक्रम में उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मोहम्मद मुमताज अंसारी, चास की SDO प्रांजल ढांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार सहित सभी जिला, प्रखंड और अंचल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
दीप प्रज्वलन और स्वागत संबोधन से शुरू हुआ कार्यक्रम
मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वागत संबोधन में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने बताया कि राज्य स्तर पर बोकारो जिले की 341 करोड़ 60 लाख 27 हजार रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है। जिला स्तर पर मंत्री और विधायकों के माध्यम से कुल 45 योजनाओं में 101 करोड़ 83 लाख 97 हजार रुपये के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होना है। साथ ही उन्होंने जनसेतु ऐप की विस्तृत जानकारी भी दी।
जिला स्तर पर 101 करोड़ 83 लाख की योजनाओं का लोकार्पण–शिलान्यास
स्थापना दिवस पर मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद द्वारा जिला स्तर पर 42 करोड़ 99 लाख 9 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और 58 करोड़ 84 लाख 88 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस प्रकार कुल 101 करोड़ 83 लाख 97 हजार रुपये की राशि से 45 परियोजनाओं को गति मिली है। इनमें ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल बोकारो, नगर निगम चास, NREP विभाग, भवन प्रमंडल तथा लघु सिंचाई विभाग की 30 उद्घाटन और 15 शिलान्यास वाली परियोजनाएं शामिल हैं।
राज्य स्तरीय योजनाओं में बोकारो जिला अग्रणी
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा बोकारो जिले की 91 योजनाओं में 341 करोड़ 60 लाख 27 हजार रुपये का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इनमें 87 योजनाओं के तहत 269 करोड़ 76 लाख 52 हजार रुपये की राशि से उद्घाटन तथा 71 करोड़ 83 लाख 75 हजार रुपये की राशि से शिलान्यास किया गया। इसमें ग्रामीण कार्य विभाग की 79 परियोजनाएं, भवन प्रमंडल की 4 परियोजनाएं और पथ प्रमंडल बोकारो की 4 योजनाएं शामिल रहीं।

