Hindi News

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2025: बीएसएल में आयोजित हुआ भव्य समारोह


Bokaro: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2025 के उपलक्ष्य में 18 मार्च को बीएसएल के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र के मेन ऑडिटोरियम में विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी.आर. महापात्रा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी.आर. मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।सेल अध्यक्ष के संदेश के साथ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत सेल अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश के वीडियो संदेश से हुई, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम “सुरक्षा और कल्याण – विकसित भारत के लिए अनिवार्य” पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने सुरक्षा को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए इसे दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

सुरक्षा जागरूकता पर प्रेरणादायक उद्बोधन
कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रण) मनोज कुमार ने स्वागत भाषण दिया और सुरक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके बाद, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई और सुरक्षा संस्कृति को आत्मसात करने का संदेश दिया।

सुरक्षा एवं गृह व्यवस्था पुरस्कारों का वितरण
मुख्य अतिथि ने सुरक्षा और गृह व्यवस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागों को ट्रॉफी प्रदान की। विभिन्न समूहों में विजेताओं और उपविजेताओं की घोषणा की गई, जिनमें सिंटर प्लांट, सीआरएम-III, शॉप्स & फाउंड्रीज, सीईडी सहित कई विभागों ने जीत दर्ज की।

परिक्षेत्रीय रखरखाव पुरस्कारों की घोषणा
ब्लास्ट फर्नेस, हॉट स्ट्रिप मिल, ईएमडी, पीजीपी, एमआरडी विभागों को परिक्षेत्रीय रखरखाव में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, सुरक्षा में समर्पित कर्मियों एवं विभागों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

सम्मान एवं समापन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, ईएल एंड टीसी, एचआर (एल एंड डी) और जनसंपर्क विभाग को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज कुमार ने किया, जबकि पुरस्कार उद्घोषणा पी.के. सिंह एवं शांति भारत ने की। अंत में, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) विकास गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

#NationalSafetyDay , #BSL , #SafetyCulture , #IndustrialSafety , #SteelPlant , #EmployeeWelfare


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!