Bokaro: बोकारो स्टील सिटी में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ भव्य रूप से संपन्न हुई। शहरभर के सौ से अधिक पंडालों में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ पूजा की। औद्योगिक क्षेत्र, गैराज, ऑटो-रिक्शा स्टैंड और सार्वजनिक स्थल आस्था के केंद्र बने, वहीं ग्रामीण इलाकों में भी भक्तों ने पूरे जोश और श्रद्धा के साथ इस पर्व का आनंद लिया।
BSL में औजारों और मशीनों की पूजा
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कर्मचारियों ने अपने औजारों और मशीनों को देव रूप मानकर उनका पूजन किया। कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) प्रिया रंजन, वरिष्ठ अधिकारियों और यूनियन नेताओं ने कोक ओवन, सीआरएम, ब्लास्ट फर्नेस, स्टील मेल्टिंग शॉप और नगर प्रशासन के इलेक्ट्रिकल विभाग सहित लगभग 30 स्थानों पर विशेष अनुष्ठान किए। प्रसाद और भोग का वितरण हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।

बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र और समाहरणालय में पूजा
बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र में कारखानों और रेलवे विभागों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं की स्थापना कर जयघोष किया गया। श्रद्धालुओं ने वाहनों और औजारों को सजाकर पूजा अर्पित की। समाहरणालय परिसर स्थित चालक संघ आरामगृह में भी विशेष आयोजन हुआ, जिसमें उपायुक्त श्री अजय नाथ झा उपस्थित रहे।
टाउनशिप और सेक्टरों में उत्सव का दृश्य
चास और टाउनशिप के सेक्टरों में भी भक्ति और उल्लास का अद्भुत नजारा देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर अपने कार्यस्थल, औजार और वाहन पूजा के माध्यम से भगवान विश्वकर्मा से आशीर्वाद प्राप्त किया।
