Hindi News

नवरात्रि में भक्ति की धूम: ‘जय माता दी’ के जयकारों के बीच बोकारो में 101 कन्याओं का भव्य पूजन


Bokaro: अय्यप्पा सेवा संगम और सेवा भारती ने श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के सहयोग से नवरात्रि के पांचवें दिन देवी दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप, पंचमी, के अवसर पर एक सामाजिक और दिव्य पहल के तहत कन्या पूजन का आयोजन किया। इस आयोजन में सेवा भारती और आसपास के गांवों से 101 से अधिक कन्याओं को आमंत्रित किया गया। उन्हें विधिवत तिलक लगाया गया, लाल चुनरी ओढ़ाई गई और “जय माता दी” के जयकारों से मंदिर का माहौल भक्तिमय हो गया।

धार्मिक उत्साह और मंत्रोच्चार

श्रद्धालुओं ने पूरे धार्मिक उत्साह के साथ “सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके” मंत्र का जाप किया, जिससे सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की गई। “लोकाः समस्ता सुखिनो भवन्तु” के मंत्र ने सभी के दिलों में शांति और सुकून भर दिया। इस पवित्र आयोजन के दौरान कन्याओं को पूड़ी, चना और खीर का भोग दक्षिणा के साथ प्रदान किया गया। मंदिर के पुजारियों ने दुर्गा पूजा के पांचवें दिन विशेष पूजा-अर्चना की। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

सामुदायिक नेताओं और स्कूल स्टाफ की सहभागिता

इस धार्मिक अनुष्ठान में अय्यप्पा सेवा संगम के अध्यक्ष पी. राजगोपाल ने नेतृत्व किया। उन्होंने कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर और फल व मिठाइयों का वितरण कर समारोह की शुरुआत की। उपाध्यक्ष शशिंद्रन करात, मोहनन आर. नायर, श्री बाबूराज, सुरेश कुमार के.ए. और वासुदेवन नंबूदरीपाद भी इस आयोजन में शामिल हुए। सेवा भारती के अध्यक्ष यशपाल अर्जुन देव तनेजा, उपाध्यक्ष वासुदेवन लाम्बोदिरी, महासचिव जयनंदन तिवारी और कोषाध्यक्ष शिव शंकर ने भी इस पवित्र आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। अय्यप्पा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या पी. शैलजा जयकुमार और स्कूल के अन्य स्टाफ ने भी पूरे समर्पण के साथ इसमें भागीदारी की।

शक्ति और स्त्री ऊर्जा का महत्व

अय्यप्पा सेवा संगम के अध्यक्ष पी. राजगोपाल ने इस अवसर पर कहा कि इस कन्या पूजन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग से कन्याओं को आमंत्रित कर उन्हें शक्ति -जो सृष्टि की रचनात्मकता और ऊर्जा का प्रतीक है – के महत्व से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि स्त्री शक्ति का सम्मान और उसकी महत्ता समझाने के लिए यह पहल की गई है। शशिंद्रन करात ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की पहल लोगों को महिलाओ के प्रति सम्मान करने को प्रेरित करती है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

देवी अन्नपूर्णा की पूजा और प्रसाद वितरण

सेवा भारती के सदस्यों ने देवी अन्नपूर्णा की पूजा की और गायत्री मंत्र का जाप किया। आयोजन के अंत में प्रसाद वितरण किया गया, जिससे सभी भक्तों ने देवी दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया और आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

#Navratri2024 #कन्या_पूजन #अय्यप्पा_सेवा_संगम #सेवा_भारती #दुर्गा_पूजा #शक्ति #स्त्री_ऊर्जा #बोकारो #Navratri2024 #KanyaPuja #AyyappaSevaSangam #SevaBharti #DurgaPuja #Skandamata #FeminineEnergy #Bokaro


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!