Bokaro: विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 2/अ के प्रांगण में “विश्व पर्यावरण सप्ताह” के उपलक्ष में ग्रीन डे सेलिब्रेशन आयोजित किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में” प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन” का संदेश प्रसारित करना एवं जन जागरण लाना था।
इस कार्यक्रम में शिशु प्रवेश से लेकर कक्षा पंचम तक छात्र छात्राओं ने विद्यालय में वृक्षारोपण एवं स्लोगन गायन किया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार जी ने भैया बहनों को प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश देते हुए कहा कि पृथ्वी हमारी माता है तथा मेघ मेरे पिता हैं दोनों मिलकर मानव तथा पेड़ पौधे अर्थात अपने संतानों का लालन पालन करते हैं बिना पेड़ के हमारा जीना संभव नहीं है।
अतः पर्यावरण का संरक्षण करना हमारा धर्म है। पर्यावरण के असंतुलन से कहीं अतिवृष्टि तो कहीं अनावृष्टि हो रही है। मानव बुद्धि की श्रेष्ठता के अहंकार और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी क्षमता की सफलता से इंसान अपना संकट स्वयं खड़ा किया है।
अतः आज की आवश्यकता आ गई है कि हम लोग पर्यावरण को संरक्षण कर जीवन को सुरक्षित करें” बच्चों ने देखा एक सपना वृक्ष लगाओ वह है अपना” आज विद्यालय में कक्षा अरुण से पंचम तक के 200 भैया बहनों के द्वारा करीब 200 पौधों का रोपण किया गया।
फिर प्रत्येक भैया बहन इसे संरक्षित करने के लिए शपथ ली। प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिशु वाटिका प्रमुख आचार्या नवनीता सिन्हा विज्ञान प्रमुख आचार्य अनिता कुमारी, चमेली रानी कौरवी मजूमदार, भारती कुमारी का विशेष योगदान रहा।