B S City

गुरु गोविंद सिंह महान योद्धा, चिंतक, कवि व आध्यात्मिक गुरु थे: सुरेंद्र पाल सिंह


Bokaro: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर-2 गुरुद्वारा परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जीजीइएस के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने किया।

उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह महान योद्धा, चिंतक, कवि व आध्यात्मिक गुरु थे। गुरु जी ने खालसा पंथ की स्थापना की। उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा व सच्चाई की राह पर चलते हुए गुजार दी। उन्होंने सामाजिक कुरीतियेां पर चोट किया। गरीबों की भलाई को लेकर काम किया। गुरु जी ने लोगों को आपसी प्रेम, सद्भाव, गरीबों की मदद करने, सही राह पर चलने व जीवों पर दया करने का संदेश दिया।

इनके आदर्श को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस दौरान शबद-कीर्तन के माध्यम से गुरु की महिमा का गुणगान किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों से श्री गुरु गोविंद सिंह जी और चार साहिबजादे विषय पर प्रश्न पूछे गए।

बच्चों ने प्रश्नों का सटीक उत्तर दिया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर प्रतियोगिता में सफल हरमन सिंह, गुरसिमरत कौर, गुरफतेह सिंह, इंद्रजीत सिंह, करमन सिंह, गुरमन सिंह, अमृत सिंह, जयवीर सिंह, जीवराज सिंह, नेहा कौर, सिमरन कौर, जसमीत कौर, मनप्रीत कौर, गगनदीप सिंह, जसमीत सिंह, माही कौर व जसपिंदर सिंह को पुरस्कृत किया गया।

मौके पर सुरजीत सिंह, गुरमेल सिंह, इकबाल सिंह, राम सिंह, हरभजन सिंह, जीएस बिंद्रा, सचदेवा, लखविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!