बोकारो में शिक्षक दिवस 2025 धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया गया। सभी शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों ने गीत, नृत्य, कविता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्राचार्यों ने शिक्षा के महत्व और शिक्षक की भूमिका को रेखांकित किया। इस दौरान शिक्षकों को सम्मानित किया गया और भावपूर्ण विदाई समारोह ने माहौल को और भी यादगार बना दिया।
डीपीएस बोकारो : बच्चों ने निभाई शिक्षकों की भूमिका

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर डीपीएस बोकारो में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. ए.एस. गंगवार ने दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से किया। खास बात यह रही कि विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा शिक्षकों का रूप धारण कर प्रार्थना सभा व अन्य कार्यों का संचालन किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत गीत, नृत्य, कविता-पाठ और ऑर्केस्ट्रा की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सबका दिल जीत लिया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए ईमानदारी, स्वदेशी अपनाने और शिक्षण पेशे की महत्ता पर जोर दिया। शिक्षकों ने भी 80–90 के दशक के सदाबहार गीतों व नृत्य प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल : छात्रों-शिक्षकों की संयुक्त प्रस्तुतियाँ

श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का शुभारंभ मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए, जिनकी सज्जा और गीतों के चयन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षिकाओं ने सामूहिक नृत्य और गीत पेश कर माहौल को और भी आनंदमय बना दिया। शिक्षकों के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया। चेयरमैन पी. राजगोपाल ने शिक्षकों को दीपक की तरह बताया जो स्वयं जलकर विद्यार्थियों का जीवन प्रकाशित करते हैं। विद्यालय समिति ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। प्राचार्या पी. शैलजा जय कुमार ने शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।
गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल : भव्य आयोजन और भावभीनी विदाई

गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल (सेक्टर V/B, बोकारो) में शिक्षक दिवस भाई नंदलाल सभागार में बड़े उत्साह से मनाया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में धनबाद, चास और बोकारो इकाइयों की शिक्षिकाओं ने “विरसा-ए-पंजाब”, “संस्कृति के रंग” और “झारखंड की झांकी” पेश कर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक क्षण रहा जब विद्यालय परिवार ने प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती को विदाई दी। उन्होंने कहा – “जीजीपीएस मेरे लिए परिवार रहा है और विद्यार्थी मेरे आत्मीय हैं।” प्राचार्य अभिषेक कुमार ने उनके योगदान को विद्यालय का स्वर्णिम अध्याय बताया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
एमजीएम बोकारो में गुरु-शिष्य परंपरा संग शिक्षक दिवस का भव्य उत्सव

एमजीएम, बोकारो में गुरुवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने भव्य समारोह आयोजित कर गुरु-शिष्य परंपरा को जीवंत किया। विशेष प्रार्थना सभा में गीत, नृत्य, नाटक और कविताओं की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्य रेव. फादर डॉ. जोशी वर्गीज ने शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रेरक संबोधन दिया। कार्यक्रम का समापन वोट ऑफ थैंक्स और पीयर टीचिंग गतिविधि से हुआ, जहां विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भूमिका निभाई।
जीजीएसईएसटीसी कॉलेज : छुट्टी के कारण एक दिन पहले उत्सव

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस (GGSESTC) में एमबीए, बीबीए और बीसीए विभागों के छात्रों ने शिक्षक दिवस एक दिन पहले मनाया। निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि ईद मिलाद-उन-नबी की छुट्टी के कारण कार्यक्रम अग्रिम रूप से आयोजित किया गया। अध्यक्ष तरसेम सिंह और सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं और उनके योगदान की सराहना की।
