Hindi News

संभालिये ! बोकारो में फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, वैरिएंट का पता नहीं, आज मिलें इतने मरीज


Bokaro: राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे है। बोकारो में भी कोरोना वायरस की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है। संभलकर रहने की जरुरत है। आज मंगलवार को कुल 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। जिले में कोवीड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या आज 13 (तेरह) हो गई है। जिसमे दो लोगों को सदर अस्पताल में एडमिट किया गया है। वहीं आज तीन लोग डिस्चार्ज भी हुए है।

बोकारो के लोगों को अधिक संभल कर रहने की जरुरत इसलिए भी है, क्युकी यहां कन्फर्म नहीं हो पाया है की जो वायरस फैलना शुरू हुआ है वह दूसरी लहर वाला डबल म्युटेंट है या डेल्टा, या अभी वाला ओमीक्रॉन। सिविल सर्जन, जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एक कोरोना का नमूना भेजा गया है, उसके रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल जायेगा यह कौन सा वैरिएंट है।

इसलिए दिखावा छोड़िये मास्क पहनिये, भीड़ से बचिये, हाथो को साबुन से अच्छे से धोईये। बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए, बीजीएच और सदर अस्पताल भी अब तैयार होना शुरू हुए है।

आज जारी किये गए कोरोना बुलेटिन के अनुसार इन इलाको में कोरोना के मरीज मिलें है- बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत एसबीआई चास कोर्ट एरिया के 43 वर्षीय पुरुष, BGH के 30 वर्षीय महिला, CISF के 28 वर्षीय जवान, सिवनडीह 34 वर्षीय पुरुष एवं बोकारो स्टील सिटी के 78 वर्षीय पुरुष तथा चन्द्रपुरा प्रखंड निवासी 18 वर्षीय युवा, जरीडीह प्रखंड निवासी 18 वर्षीय युवा एवं नावाडीह प्रखंड के बंशी पोखरिया भंडरों के 25 वर्षीय पुरुष शामिल है।

पिछले दो सालो में अब तक जिले में कुल पॉजिटिव मामले – 19503 मिलें है। जिनमे कुल 19204 मरीज स्वस्थ हो चुके है। अबतक जिले में 286 लोगों की जान कोरोना से गई है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!