Bokaro: बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) के तत्वावधान में इस वर्ष भी ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन 15 दिसंबर को सुबह 7 बजे होगा। इस मौके पर बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं।
एक्टिव और हेल्दी बोकारो की थीम
‘हैप्पी स्ट्रीट’ का उद्देश्य बोकारोवासियों को सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस आयोजन में शहर के विभिन्न स्कूल, शिक्षण संस्थान, महिला समिति, संगीत कला अकादमी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन समेत कई अन्य संगठनों की भागीदारी होगी। आम नागरिक भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का मंच
कार्यक्रम में सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के जरिए स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने का संदेश देंगे। बोकारो के लोग ‘एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो’ के तहत इन गतिविधियों का आनंद उठा सकेंगे। हैप्पी स्ट्रीट का मकसद लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है जिसमें सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के विशेषज्ञ अपने प्रदर्शन से लोगों को स्वस्थ और सुखी जीवन के लिए प्रेरित करेंगे.
यातायात में बदलाव
हैप्पी स्ट्रीट के दौरान बोकारो मॉल मोड़ से गांधी चौक तक की एक लेन को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक गाड़ियों के लिए अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। यह व्यवस्था आने वाले कुछ रविवार को लागू रहेगी।
24 जनवरी को होगा समापन
यह कार्यक्रम सेल दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2025, शुक्रवार को समाप्त होगा।
#Bokaro #HappyStreet #BSL #ActiveBokaro #HealthyLifestyle #CulturalActivities