Bokaro: डीएवी इस्पात विद्यालय सेक्टर 2/सी में वनमहोत्सव के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें प्रकृति प्रेम और शिक्षा का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुख्य अतिथि के रूप में इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी बी.के. तिवारी तथा अधिशासी निदेशकगण एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
शुभारंभ हुआ नए सत्र का, नवागत छात्रों का जोरदार स्वागत
डीएवी इस्पात विद्यालय सेक्टर 2/सी की प्रवक्ता रानी कुमारी मल्होत्रा ने कहा कि इस विशेष अवसर पर विद्यालय ने कक्षा 11-12 के सत्र 2025-27 की शुरुआत की। कक्षा 11 के विद्यार्थियों का स्वागत पारंपरिक गीतों और डीएवी गान के साथ किया गया। प्राचार्य प्रवीण कुमार ने सभी छात्रों और अतिथियों को पौधे और शॉल भेंट कर अभिनंदित किया।
वृक्षारोपण के माध्यम से दिया गया हरियाली का संदेश
अतिथियों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। बी.के. तिवारी ने छात्रों को जीवन में अनुशासन बनाए रखने और अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित रहने की प्रेरणा दी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो स्टील प्लांट का हरित पहल की ओर एक और कदम
उन्होंने बताया कि बोकारो स्टील प्लांट भी कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए नई तकनीकों पर कार्य कर रहा है। उन्होंने विद्यालय को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x