Bokaro: बोकारो जिले के स्वास्थ्य विभाग ने चास और बेरमो ब्लॉक में स्थित 10 अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों के निबंधन को रद्द कर दिया है। इन क्लीनिकों ने पहले निबंधन कराया था, लेकिन वे क्रियाशील नहीं थे या आवश्यक मापदंडों को पूरा नहीं कर रहे थे।
बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई निबंधित अल्ट्रासाउंड संस्थानों के भौतिक जांच के बाद की गई है। एक समिति ने चास और बेरमो ब्लॉक के कई क्लीनिकों का निरीक्षण किया था और पाया कि ये क्लीनिक सही ढंग से काम नहीं कर रहे थे।
सिविल सर्जन ने बताया कि पुरे जिले में करीब 75 अल्ट्रासाउंड क्लिनिक रजिस्टर्ड है और संचालित हो रहे है। जिला स्वास्थ विभाग इन सब क्लिनिक पर नजर रख रही है। उपायुक्त के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर सख्त हो चुका है। सिविल सर्जन डॉ। अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि यह एक बेहद महत्वपूर्ण अधिनियम है। जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट का शत- प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। जो भी सोनोग्राफी सेंटर पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों का उल्लंघन करता है, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इन जांच केंद्रों का निबंधन हुआ रद
•मां सेवा प्रसूति मंदिर एंड क्लिनिक, न्यू भागलपुर रोड, फुसरों।
• शांति अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटर, 157 को-आपरेटिव कालौनी, बोकारों।
• ह्यूमन केयर डायग्नोस्टिक, जेबी-28 सिटी सेंटर, बोकारो।
• वार्शिका स्केन सेंटर, न्यू दुर्गा मेडिकल, योधाडीह मोड़, वास।
• बीटीपीएस हास्पिटल, बोकारो थर्मल, बेरमो।
• शहीद तिलका मांझी मेमोरियल हास्पिटल, डीवीसी सीटीपीएस, चंद्रपुरा।
• डा. मोहंती क्लिनिक, जवाहर नगर, बेरमो।
• जैन हास्पिटल, बिरसा डेंटल कालोनी, सेक्टर-8 सी, सिटी सेंटर, बोकारो।
• शिव डायग्नोस्टिक, लक्ष्मी मार्केट, बोकारो।
• देवांश मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, आइटीआइ मोड़ चास।