Hindi News

हेमन्त सोरेन ने बहन-बेटियों से कहा: योजना या राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर जानकारी साझा न करें


Bokaro: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए निबंधित महिलाओं को राशि हस्तांतरण से संबंधित आ रहे कॉल को गंभीरता से लिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा, झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहें हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है।

इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन – बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर OTP या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉल करने वाले के साथ साझा कदापि नहीं करें।

झारखण्ड सरकार इस योजना को लेकर किसी तरह का कॉल नहीं कर रही है। अतः आप सभी सतर्क रहें और ऐसे कॉल आने पर अपने बैंक खाता की जानकारी नहीं दें। तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है। कई लोग मैसेज या कॉल (Bank Fake Call) करके फ्रॉड कर रहे हैं। SMS, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिये भी मैसेज आ सकते हैं, इसलिए आप सभी से आग्रह है सावधान रहें।

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1825839032934260780?t=EDWqK8MuMg338e80aIuR1w&s=19

“झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” को लेकर किसी तरह के अफवाह या भ्रांतियों पर न दें ध्यान
==================
“झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” को लेकर जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर के अलावा टोल फ्री नम्बर 18008900215 पर शिकायत दर्ज करा सकते है
==================

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा जानकारी दी गई है कि “झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” को लेकर फैल रही भ्रांतियों और किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें। महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की यह सार्थक पहल शुरू की गई हैं। ऐसे में “झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” से जुड़े विभिन्न जानकारियों को साझा किया गया है। साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार “झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” को लेकर फैल रही भ्रांतियों को लेकर #FAQ जारी किया गया है, ताकि किसी तरह की असुविधा माताओं/बहनों को न हो।

प्रश्न:- “झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” आवेदन फॉर्म को कहाँ जमा करना होगा ?

उत्तर:- (क) ग्रामीण क्षत्रों में- नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र अथवा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में।

(ख) शहरी क्षेत्रों में नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र अथवा अंचल अधिकारी के कार्यालय में।

प्रश्नः आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद क्या मिलेगा ?

उत्तरः आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद पावती रसीद मिलेगा जिसपर पोर्टल से निर्गत पावती क्रमांक भी अंकित होगा। पोर्टल पर ऑनलाइन होते ही लाभुक के मोबाईल नम्बर पर माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड का एक SMS भी प्राप्त होगा।

प्रश्नः.स्वीकृति की जानकारी कैसे मिलेगी ?

उत्तरः.स्वीकृति के तुरन्त बाद माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड का एक SMS लाभुक के मोबाईल नम्बर पर स्वीकृति की जानकारी भेजी जायेगी। उसके बाद स्वीकृति आदेश पत्र भी दिया जायेगा।

प्रश्नः सम्मान राशि कब से मिलेगा ?

उत्तरः स्वीकृति माह से ही 1000/- रू० की सम्मान राशि लाभुक के बैंक खाते में भेजी जायेगी।

प्रश्नः बैंक खाता में राशि आने की सूचना कैसे मिलेगी ?

उत्तरः बैंक खाता में सम्मान राशि भेजते ही माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड का एक SMS लाभुक के मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगा।

प्रश्नः वैसी महिलाऐ जिनकी उम्र 50 वर्ष पूर्ण हो जायेगी, क्या उनको लाभ नहीं दिया जायेगा ?

उत्तर: 50 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली महिलाओं को विभाग द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना” के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा।

प्रश्नः कोई कर्मी/व्यक्ति इस योजना का लाभ दिलाने के लिए पैसे की मांग करता है, तो कहाँ शिकायत करेंगे ?

उत्तरः विभाग के टोल फ्री नम्बर 18008900215 पर तत्काल शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। इसके अतिरिक्त प्रखण्ड विकास पदाधिकारी / अंचल अधिकारी/सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा/अनुमण्डल पदाधिकारी / उप विकास आयुक्त/उपायुक्त को भी शिकायत की जा सकती है।

प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ):-

प्रश्नः क्या “झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” 02-03 माह में बंद हो जायेगी ?

उत्तरः नहीं, यह सतत् चलने वाली योजना है। इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं को 50 साल के उम्र तक प्रत्येक माह के 15वीं तारीख तक बैंक खाते के माध्यम से सम्मान राशि 1000/- रू० का भुगतान किया जायेगा।

प्रश्नः झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ किसको मिलेगा ?

उत्तरः झारखण्ड राज्य की महिलायें जिनकी आयु 21 वर्ष पूर्ण हो गई हो तथा 50 वर्ष से कम की हो।

प्रश्नः क्या 21 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को लाभ मिलेगा ?

उत्तरः 21 वर्ष पूर्ण होते ही इस योजना लाभ प्रदान किया जायेगा। इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर संभावित लाभुकों की सूची भी तैयार की जायेगी।

प्रश्नः इस योजना का लाभ किसको नहीं मिलेगा ?

उत्तरः वैसी महिलायें जो झारखण्ड की नहीं हैं, जिनका परिवार आयकर जमा करता है, स्वयं या उनके पति अथवा उनके पिता (अविवाहित महिला के संदर्भ में) सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र में स्थायी/नियमित/संविदा/मानदेय पर नियोजित एवं कार्यरत हों अथवा सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन / पारिवारिक पेंशन पा रहे हों। EPF खाताधारी हों। वृद्धापेंशन / विधवा पेंशन / दिव्यांग पेंशन/अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रही हों।

प्रश्न:- आवेदन फॉर्म कहाँ से मिलेगा ?

उत्तरः आवेदन फॉर्म आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी / अंचल अधिकारी के कार्यालय से निःशुल्क मिलेगा। आवेदन फॉर्म भरने से लेकर सम्मान राशि के भुगतान तक सारी प्रकिया निःशुल्क है।

प्रश्नः आवेदन फॉर्म भरने के लिए कौन सा कागजात चाहिए ?

उत्तरः आवश्यक कागजात- (क) आधार कार्ड (ख) राशन कार्ड (पिता का भी राशन कार्ड मान्य है) (ग) बैंक खाता का पासबुक (घ) स्व-घोषणा पत्र (ड.) एक पासपोर्ट साईज फोटो।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!