Hindi News

Bokaro: जिले में हीमोग्लोबिन जांच शिविर, 4032 महिलाओं की जांच


Bokaro: जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मातृ-शिशु का सुरक्षा/बेहतर स्वास्थ्य जिले के लिए प्राथमिकता सूची में शामिल है। इसी क्रम में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सघन हीमोग्लोबिन जॉंच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का आयोजन सदर अस्पताल‌ बोकारो, अनुमण्डलीय अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में किया गया। जहां सभी गर्भवती महिलाओं एवं धातृ महिलाओं का हीमोग्लोबिन जांच किया गया। इस दौरान चिकित्सक टीम द्वारा शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने से होने वाले नुकसान के संबंध में भी बताया गया। वहीं, शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बूस्ट करने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां अपने आहार में शामिल करने की बात कहीं। महिलाओं को साग, पालक, शिमला मिर्च और ब्रोकली खाना चाहिए। इसके अलावा फलों (अनार, केला, चुकंदर, खजूर आदि ) का भी सेवन नियमित करने को कहा।

आयोजित शिविर में कुल 4,032 महिलाओं का हीमोग्लोबिन जांच किया गया। सोमवार को भी सभी स्वास्थ्य संस्थानों में हीमोग्लोबिन जांच किया जाएगा।

आज आयोजित शिविर में जरीडीह प्रखंड में 303 महिलाओं, चास प्रखंड में 580 महिलाओं, नावाडीह प्रखंड में 380 महिलाओं, चंदनकियारी प्रखंड में 321 महिलाओं, बेरमो प्रखंड में 505 महिलाओं, कसमार प्रखंड में 363 महिलाओं, पेटरवार प्रखंड में 504 महिलाओं, गोमिया प्रखंड में 322 महिलाओं एवं चास शहरी में 754 महिलाओं का हेमोग्लोबिन जांच किया गया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!