Hindi News

हाई ब्लड प्रेशर बना ‘साइलेंट किलर’, बोकारो में निकली जागरूकता रैली


Bokaro: विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद के निर्देशन में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली कैंप-2 स्थित सिविल सर्जन कार्यालय से प्रारंभ होकर सेक्टर-1 राम मंदिर चौक तक निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर की।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. प्रसाद ने बताया कि उच्च रक्तचाप एक ‘साइलेंट किलर’ है, जिसका समय पर पता लगना और प्रबंधन बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से रक्तचाप जांच कराने, संतुलित आहार लेने, व्यायाम करने, तनाव से बचने और योग अपनाने की अपील की। साथ ही धूम्रपान, शराब और अधिक नमक के सेवन से बचने की सलाह दी।

डॉ. प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उच्च रक्तचाप की जांच की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए 17 मई से 16 जून 2025 तक विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 30 वर्ष से अधिक उम्र के 2,39,363 व्यक्तियों की जांच की गई थी, जिनमें से 19,740 मरीजों को दवा दी जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे जांच अवश्य कराएं और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।

 

#HighBloodPressure, #WorldHypertensionDay, #BokaroHealth, #HealthAwareness, #BloodPressureCheck, #StayHealthy, #YogaForHealth, #NoSmoking, #HealthyLifestyle, #PublicHealth, #HypertensionCamp, #StressFreeLiving, #SaveLives, #MedicalCamp, #HypertensionAwareness

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!