Bokaro: यूँ तो देश के कई हिस्से में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को करोड़ो लोगो ने देखा। पर झारखण्ड राज्य के के बोकारो ज़िले के चंदनक्यारी इलाके में जिस तरह लोगो ने कार्यक्रम को लाइव देखा, उससे जुड़े और सराहा वह ऐतिहासिक रहा।
अगर जुटान की बात करें तो 5000 से अधिक लोग, खासतौर पर महिलाएं, एक जगह इकठ्ठा होकर कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को को पुरे उत्साह के साथ देखा। बता दें, मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम प्रधानमंत्री के लिए देश के नागरिकों तक पहुंचने और उनके कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने का एक लोकप्रिय मंच बन गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशभर के 16 शहरों को ‘Mann Ki Baat’ वीडियो लाइव के माध्यम से जोड़ा गया था। जिसमें झारखंड के बोकारो जिले के चंदनकियारी भी है। चंदनक्यारी के लोगो ने बड़े उत्साह के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ लाइव जुड़ना इस क्षेत्र के लोगो के लिए गर्व की बात है।
लोगों ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्य्रकम से आम जनता सहित युवाओ और छात्रों को काफी फायदा हो रहा है। इस कार्यक्रम में देश के विकास, पर्यावरण, पर्यटन, शिक्षा, स्टार्टअप महिला सम्मान, बेटी बचाओ सहित देश के विकास से जुड़े योजनाओं के विषय पर प्रधानमंत्री चर्चा करते है और देश के लोगों से सुझाव भी लेते है।
मौकै पर चंदनक्यारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आज का दिन आपने लिए ऐतिहासिक क्षण हैं। प्रधानमंत्री जी के जीवन में बहुत सारे संस्मरण हैं। लेकिन यें बहुत बेहतरीन संस्मरण कार्यक्रम हैं। मुझे पूरा विश्वास हैं कि मन की बात में किसी न किसी दिन चंदनकियारी के निवासियों में किसी को बड़ी उपलब्धि हासिल होकर रहेगी।
बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सफलतापूर्वक 100 वाँ संस्करण पूर्ण होने के अवसर को पार्टी उत्सव के रूप मना रही है। बोकारो जिला के चार विधानसभा क्षेत्र में 400 जगहों पर एलईडी, रेडियो, प्रोजेक्टर के माध्यम से युवाओं,किसानों,महिलाओं, खिलाड़ियों के बीच मन की बात सुनी गई।