Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के कोक ओवन के बैट्री नंबर 01 एवम् 02 मे मेसर्स फोसवेल इण्डिया प्रा.लि. ठेका मजदूरो की 8% इंसेंटिव बंद किये जाने के विरोध मे तथा ग्रेड प्रमोशन जल्द लागू करने के समर्थन मे सोमवार को विशाल मीटिंग हुई। मीटिंग को संबोधित करते हुए क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ(एच.एम.एस) के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि कम्पनी को हर हाल मे 8% इंसेंटिव चालू करना होगा और समझौते का पूर्णतया लागू करते हुए ग्रेड प्रमोशन जल्द करना होगा।2018 मे समझौते के बाद कम्पनी ने लिखित रूप मे कहा था कि हमलोग प्रमोशन पॉलिसी बना रहे है,बहुत जल्द लागू करेंगें, मगर अब लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी कंपनी अपने वादे को पूरा नही कर पायी है, कम्पनी को नींद से जगाने एवम् अपनी मांगो को लेने के लिए कोक-ओवन के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर शनिवार को एक बजे सभी बैट्री के ठेका मजदूरो के साथ युनियन जोरदार प्रदर्शन करेगी और 24 घंटे का हड़ताल नोटिस भी कम्पनी प्रबंधन एवं सेल प्रबंधन को देगी।
सिंह ने कहा कि दिनांक 30/11/2021(मंगलवार) को संपूर्ण कोक-ओवन का चक्काजाम रहेगा। कम्पनी दादागीरी छोड़े एवं मजदूरो के साथ मानवीय व्यवहार करे नही तो युनियन सीधी कार्यवाही के लिए हमेशा तैयार है। मीटिंग में आर. के. सिंह, नागेंद्र कुमार, आनंद कुमार, उज्ज्वल कुमार, अभय शर्मा, राजेश कुमार, आर.एन.यादव आदि ने उपस्तिथ थे।