Bokaro: भाजपा के कार्यकर्ताओं ने धनबाद सांसद और बोकारो विधायक के नेतृत्व में चास नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. पुरे चास इलाके में होल्डिंग टैक्स में वृद्धि, लचर बिजली आपूर्ति आदि के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चास नगर निगम क्षेत्र के महावीर चौक से शुरुआत करते हुए धर्मशाला मोड़ से पदयात्रा कर चास निगम कार्यालय व अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष विराट विरोध प्रर्दशन किया. जिसमें मुख्य अतिथि धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, महेंद्र राय, दिलीप श्रीवास्तव, टिंकू तपाड़िया सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. Video news:
धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा, ”नगरपालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जीवन दो साल से बद से बदतर हो गया है. हालात सुधारने की बजाय लोगों पर टैक्स बढ़ाने का बोझ डाला गया. न तो समय पर पानी मिलता है और न ही निगम की सुविधाएं. हर इलाके की गली कूड़े से पटी पड़ी है। नियमित सफाई भी नहीं हो रही.”
अपने संबोधन में बिरंची नारायण ने कहा, निवासी बिजली के गंभीर संकट से जूझ रहे हैं, इसके अलावा सड़कों की स्थिति बहुत खराब है। चास नगर क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स बढ़ा दिया गया है. सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई हैं.
विधायक ने कहा जुलाई में होने वाले मानसूत्र सत्र में होल्डिंग टेक्स की बढ़ोतरी, कृषि टेक्स हटाने की माँग सदन मे उठाऊँगा. ये सब से सरकार जनता का बोझ को बढ़ा रही है. सरकार टैक्स से रियायत देने के बजाय उसकी बढ़ोतरी कर रही है.