Bokaro: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) बोकारो की दो छात्राओं- श्रेया सुमन और नेहा कुमारी भगत को राज्यस्तरीय मेधाविता सम्मान समारोह के लिए चयनित किया गया है। वर्ष 2022 में आयोजित सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में बोकारो जिले में टॉपर तथा राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पर रही श्रेया सुमन को दो लाख तथा 12वीं बोर्ड के वाणिज्य संकाय में जिले में अव्वल और राज्य में तीसरा स्थान पाने वाली नेहा कुमारी भगत को एक लाख रुपए पारितोषिक राशि से सम्मानित किया जाएगा।
आगामी 27 मार्च को रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में प्रातः 10 बजे से आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों विद्यालय की दोनों ही मेधावी छात्राएं सम्मानित की जाएंगी। इस संबंध में झारखंड सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार (भाप्रसे) ने झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक को चयनित टॉपरों की सूची के साथ एक पत्र जारी किया है। समारोह के दौरान सीबीएसई के अलावा झारखंड अधिविद्य परिषद और आईसीएसई बोर्ड के टॉपर भी सम्मानित किए जाएंगे।
99.4 प्रतिशत यानी कुल 497 अंकों के साथ श्रेया सुमन ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जिला टॉपर होने का गौरव हासिल किया था। शिक्षक राममूर्ति ठाकुर एवं गृहिणी सुनीता कुमारी की सुपुत्री श्रेया आगे चलकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है। वहीं, सीबीएसई 12वीं बोर्ड के वाणिज्य संकाय की परीक्षा में डीपीएस बोकारो की छात्रा नेहा कुमारी भगत ने 98.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले में अव्वल तथा राज्य में तीसरा स्थान पाया था।
व्यवसायी वासुदेव प्रसाद भगत और गृहिणी सरिता देवी की पुत्री नेहा की ख्वाहिश देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की है। अपने विद्यालय की दोनों ही होनहार छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हें बधाई देते हुए प्राचार्य ने कहा कि डीपीएस बोकारो बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में कटिबद्ध है। इस प्रकार की उपलब्धियां इसी प्रतिबद्धता का सुखद परिणाम है।