Bokaro: कुछ देर के लिए आई आंधी और बरसात में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कोक ओवन बैटरी नंबर 5 में हादसा हो गया। इस हादसे में एक प्रबंधक रैंक के अधिकारी की मौत हो गई। हालांकि इस घटना से बीएसएल अधिकारी और कर्मी बेहद दुखी है, पर इससे जुड़े सुरक्षा चूक (Safety lapses) को नजर अंदाज़ नहीं किया जा सकता। वह भी तब जब बीएसएल प्रबंधन ने सेफ्टी को लेकर कंसलटेंट बहाल कर रखा है।
बताया जा रहा है कि घटना करीब 3:45 pm की है। ‘एफ’ समवाय एरिया के बैटरी नंबर-05 के पास से गुजर रहे प्रबंधक धनंजय कुमार (56) को एक शीट उड़कर गर्दन के पास लगा और वह वहीं गिर गए । हॉस्पिटल लाने के क्रम में उक्त कर्मचारी का देहांत हो गया। वर्तमान में मृतक कर्मचारी का पार्थिव शरीर बोकारो जनरल अस्पताल में रखा हुआ है। वह सेक्टर 3 C के रहने वाले थे।
इस घटना की चर्चा प्लांट में जोरो से है। लोग विश्वास नहीं कर पा रहे है की कैसी टिन शीट उड़कर आया और ब्लेड की तरह मृतक के गर्दन पर लगा और वह वही गिर गए। बता दें बीएसएल प्लांट में ऐसे कई शॉप्स और डिपार्टमेंट है जिसके ऊपर शीट्स लगे हुए है। अधिकतर कई वर्ष पुराने है। प्लांट के अंदर काम करने वाले कर्मी और अधिकारी इस घटना के बाद से लगे हुए शीट्स को लेकर संजीदा हो गए है।
बोकारो स्टील अफसर एसोसिएशन (BSOA) के प्रेजिडेंट, ए के सिंह ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने इसपर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुःख कि घड़ी में पूरा बीएसएल परिवार मृतक के परीजनो के साथ है। घटना के बारे में सिंह ने बताया कि आंधी-तूफ़ान के समय में एक शीट उड़कर आया और धनंजय कुमार के गर्दन में लगा जिससे उनकी मौत हो गई।
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, BSL, मणिकांत धान का ब्यान
आज दोपहर 3.45 के लगभग श्री धनंजय कुमार, मैनेजर, कोक ओवन अपनी मोटरसाइकिल सहित कोक ओवन बैटरी संख्या 5 के सामने अचेत अवस्था में गिरे हुए पाए गए. उन्हें पहले प्लांट मेडिकल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें BGH रेफर कर दिया. BGH पहुंचने पर उन्हें brought dead घोषित किया गया.
1. It is not a case of work related accident as per information available. He was found lying unconscious on the road near battery 5 with his motorcycle.
2. More details are awaited.Q. Then how he died ?
He was Manager, 56 years old.
Unable to comment further on how this unfortunate incident happened.
फैक्ट्री इंस्पेक्टर, धीरेन्द्र सिंह मुंडा ने कहा कि उन्हें प्रबंधन के ओर से घटना के सबंध में मौखिक सुचना मिली है। प्रबंधन ने अभीतक मृतक के मरने के पीछे का कारण नहीं बताया गया है।