Bokaro Steel Plant (SAIL)

बोनस नहीं मिलने पर कैसे मनाएंगे दुर्गा पुजा, आक्रोश में कर्मचारी: BIKS


Bokaro: बोनस के मुद्दे पर अब भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ (BIKS) भी सड़क पर उतारने का मन बना ली है। गुरुवार को संघ के कार्यालय में बोनस पर चर्चा करते हुए के महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि हमलोगो ने एनजेसीएस (NJCS) यूनियन और सेल (SAIL) प्रबंधन को पूरा मौका दिया कि दोनों मिलकर दुर्गा पुजा के पहले कर्मचारियो को सम्मानजनक बोनस का भुगतान कर दे।

पिछले वित्तीय वर्ष में 16,000 करोड़ रुपया मुनाफा होने के बाद सेल प्रबंधन इसका लाभ सिर्फ और सिर्फ अधिकारियों को दो है। अधिकारियो के लाखो रुपया पीआरपी के मद में देने के लिए सिर्फ एक घंटे के बैठक में निर्णय हो जाता है। पर 02 दिनों के बैठको के बाद भी कर्मचारियो को देने के लिए 63000 रुपया बोनस पर सहमति नहीं बन पाती।

कर्मचारी अब समझ चुके हैं कि कर्मचारियो के लिए सेल प्रबंधन कितना असंवेदनशील है, क्यूंकि एतिहासिक मुनाफा होने के बाद भी प्रबंधन दुर्गा पुजा के अवसर पर कर्मचारियो को बोनस से वंचित कर रही है।

भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के संयुक्त महामंत्री शम्भु कुमार ने कहा कि सेल प्रबंधन से यह मांग करती है कि यथाशीघ कर्मचारियो को 63,000 रुपया बोनस का भुगतान किया जाये नहीं तो संघ ने यह निर्णय किया है कि दुर्गा पुजा के अवसर पर बोनस नहीं मिलने पर एनजेसीएस यूनियन के नेताओ और सेल प्रबंधन के वीरुध 01 अक्टूबर को पास सेक्शन के पास विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!