Bokaro: धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार को जिले के बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली। शहरवासी सोना, चांदी, हीरा, बर्तन और अन्य त्योहार संबंधी वस्तुएं खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचे। ऑटोमोबाइल शोरूम और इलेक्ट्रॉनिक स्टोरों में भी ग्राहकों की लंबी कतारें नजर आईं। कुल मिलाकर, बोकारो बाजारों में धनतेरस के दिन करीब 80 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ।
वाहनों की बंपर डिलीवरी
धनतेरस के दिन शहर के प्रमुख कार, एसयूवी और टू-व्हीलर शोरूम्स ने एक हजार से अधिक वाहनों की डिलीवरी की। KIA शोरूम के मालिक मनीष जैन ने बताया, “अधिकांश ग्राहकों ने पहले से बुकिंग कर रखी थी, जिससे गाड़ियां समय पर डिलीवर की जा सकीं। इस बार की बिक्री पिछले साल से काफी अधिक रही।”
सोने-चांदी के दामों ने कम किया भीड़ का उत्साह
ज्वेलरी शोरूम्स में इस बार पिछले साल की तुलना में ग्राहकों की संख्या कुछ कम रही। दुकानदारों के मुताबिक, सोने-चांदी के दाम बढ़ने से बड़ी खरीदारी में लोगों ने परहेज़ किया। हालांकि, शुभ दिन होने के कारण लोगों ने सोने-चांदी के सिक्के और बार्स खरीदे। एक ज्वेलरी शोरूम के मालिक ने बताया, “महिलाओं में हल्के वजन वाले डिजाइनर गहनों की काफी मांग रही, जबकि सिक्कों की बिक्री भी अच्छी रही।”
इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल दुकानों में रही रौनक
इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर टीवी, वॉशिंग मशीन और गीजर की बिक्री खूब हुई। मोबाइल शोरूम्स में भी खरीददारों की भारी भीड़ देखी गई। सेक्टर-2 निवासी प्रिया कुमारी ने बताया, “मैंने धनतेरस पर मोबाइल खरीदा, यह खरीदारी मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगी।”
बर्तन बाजार में भी दिखी चमक, स्टील और तांबे के सामान की मांग बढ़ी
धनतेरस पर पारंपरिक रूप से बर्तन खरीदने की परंपरा निभाते हुए लोगों ने इस साल भी स्टील, तांबा और पीतल के बर्तनों की जमकर खरीदारी की। सेक्टर-4 के व्यापारी संतोष अग्रवाल ने बताया, “इस बार ग्राहकों की संख्या बीते साल से अधिक रही, खासकर स्टील थाली, लोटा और कढ़ाई की बिक्री में वृद्धि हुई है।” वहीं, खरीदारी करने आई सेक्टर-9 निवासी अंजू देवी ने कहा, “धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए हर साल हम कुछ नया जरूर लेते हैं। इस बार मैंने तांबे की हांडी खरीदी है।”
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
जिले की पुलिस ने सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए थे। अतिरिक्त गश्त और जवानों की तैनाती की गई, जिससे बाजारों में खरीदारी का माहौल सुरक्षित और शांतिपूर्ण बना रहा।

